Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर सरकार चिंतित, पीएम मोदी कल कर सकते हैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात: सूत्र

Written by  Vinod Kumar -- January 06th 2022 06:15 PM
कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर सरकार चिंतित, पीएम मोदी कल कर सकते हैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात: सूत्र

कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर सरकार चिंतित, पीएम मोदी कल कर सकते हैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात: सूत्र

pm modi meeting: इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 90 हजार से अधिक ममले आए हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। सरकार को डर है कि कहीं हालात दूसरी लहर की तरह ना हो जाएं। PM Modi  Chief Ministers  Corona covid, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री, कोरोना, कोविड इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। सूत्रों से हवाले से यह जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना कि रोकथाम पर चर्चा कर सकते हैं। ये बैठक वर्चुअली हो सकती है। बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हो सकती है। कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिलनाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है। नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं। इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं। PM Modi  Chief Ministers  Corona covid, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री, कोरोना, कोविड बता दें कि वीरवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई। बुधवार के मुकाबले कोरोना केसों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2630 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।   Covid-19: Punjab reports 1,811 new Covid-19 cases, 4 deaths केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 19 हजार 206 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 411 हजार 9 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...