Sun, Dec 21, 2025
Whatsapp

पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, ये है इसकी खासियत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 18th 2021 02:17 PM
पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, ये है इसकी खासियत

पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, ये है इसकी खासियत

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्या किया। इस पर 36,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसकी कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी। गंगा एक्सप्रेस वे को उत्तरप्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है। इसकी लंबाई 594 किलोमीटर होगी। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ये एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग (NH-334) पर मेरठ के बिजौली ग्राम से शुरू होकर प्रयागराज बाइपास (NH-19) पर जुडापुर दांदू ग्राम के पास समाप्त होगा। इसके निर्माण में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। एक्सप्रेसवे पर वायु सेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता के लिए 3.5 किमी की हवाई पट्टी भी होगी। [caption id="attachment_559528" align="alignnone" width="300"]PM Modi Ganga Expressway up news Shahjahanpur, पीएम मोदी, गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी न्यूज, शाहजहांपुर पीएम मोदी को समृति चिन्ह भेंट करते सीएम योगी[/caption] यह एक्सप्रेसवे 12 जनपद मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा जिसे बाद में बढ़कर 8 लेन तक किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए अब तक लगभग 94 फीसदी जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। [caption id="attachment_559530" align="alignnone" width="300"]PM Modi Ganga Expressway up news Shahjahanpur, पीएम मोदी, गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी न्यूज, शाहजहांपुर गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करते पीएम[/caption] इस एक्सप्रेसवे परियोजना में लगभग 140 नदी/धारा/नहर/नाला, शामिल हैं। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर 07 ओवरब्रिज, 14 बड़े पुल, 126 छोट पुल, 28 फ्लाईओवर और 946 पुलियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। [caption id="attachment_559531" align="alignnone" width="300"]PM Modi Ganga Expressway up news Shahjahanpur, पीएम मोदी, गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी न्यूज, शाहजहांपुर जनता का अभिवादन स्वीकारते पीएम[/caption] इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। अनुमान के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के दौरान लगभग 12 हजार व्यक्तियों को अस्थायी रूप से नियोजित किया जाएगा जबकि टोल प्लाजा के निर्माण से लगभग 100 व्यक्तियों को स्थायी नौकरी मिलेगी।  

Koo App
उत्तर प्रदेश बन रहा ’एक्सप्रेस प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज मध्याह्न 12:00 बजे शाहजहांपुर में ’गंगा एक्सप्रेस-वे’ का शिलान्यास करेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक इस एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में #UPCM श्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 594 KM लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। #गंगाएक्सप्रेसवे - Government of UP (@UPGovt) 18 Dec 2021
गंगा एक्सप्रेसवे की खासियत उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर है इसकी लंबाई एक्सप्रेसवे के बेहतर नेटवर्क और इंटरकनेक्टिविटी से उत्तर प्रदेश का हर छोर प्रदेश और देश की राजधानी से जुड़ेगा सिक्स लेन के इस एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 36230 करोड़ रुपये गंगा एक्सप्रेसवे में सात रेलवे ओवरब्रिज, 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 375 अंडरपास, 9 जन सुविधा कांप्लेक्स, दो टोल प्लाजा और 15 रैंप टोल प्लाजा का होगा निर्माण एक्सप्रेस वे पर 17 स्थानों पर इंटरचेंज की मिलेगी सुविधा शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का भी होगा निर्माण एक्सप्रेसवे के किनारे 18 लाख 55 हजार पेड़ लगाए जाएंगे रुहेलखंड और विंध्य इलाके के कम विकसित क्षेत्रों में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों और कृषि उत्पादन केंद्रों क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में मददगार होगा शिक्षण, प्रशिक्षण और मेडिकल संस्थान की स्थापना के लिए अवसर सुलभ होंगे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडारण, कृषि मंडी तथा दूध आधारित उद्योगों की स्थापना में एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK