Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

पीएम से मिला जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधिमंडल, राज्य का दर्जा बहान करने पर दिया ये बयान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 15th 2020 01:42 PM
पीएम से मिला जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधिमंडल, राज्य का दर्जा बहान करने पर दिया ये बयान

पीएम से मिला जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधिमंडल, राज्य का दर्जा बहान करने पर दिया ये बयान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल से विचार-विमर्श के दौरान, प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर के परिवर्तन के लिए जनभागीदारी का आह्वान किया और साथ ही आम लोगों की आवाज उठाने वाले प्रशासन की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में राजनीतिक एकीकरण की त्वरित प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के माध्यम से ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। [caption id="attachment_395497" align="aligncenter" width="700"]Jammu Kashmir | Hindi News | PM Modi on Jammu Kashmir Statehood पीएम से मिला जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधिमंडल, राज्य का दर्जा बहान करने पर दिया ये बयान[/caption] संसद में अपने बयान का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की आशाओं को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी। युवा सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए उत्प्रेरक कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कौशल विकास के महत्व और युवाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के समग्र परिवर्तन में रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नए निवेश के अवसरों के सृजन के माध्यम से क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के समक्ष उपस्थित सभी मुद्दों के समाधान के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया। यह भी पढ़ेंMP में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कमलनाथ बचा पाएंगे सरकार या बीजेपी मारेगी बाजी? ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK