Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन, पहले खुद खरीदा टिकट फिर स्कूली बच्चों के साथ किया सफर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 06th 2022 02:23 PM
पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन, पहले खुद खरीदा टिकट फिर स्कूली बच्चों के साथ किया सफर

पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन, पहले खुद खरीदा टिकट फिर स्कूली बच्चों के साथ किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुणे की जनता को मेट्रो रेल (Pune Metro Rail) की सौगात देते हुए मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) का उद्घाटन किया। मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा की। पीएम मोदी के मेट्रो ट्रेन सफर के दौरान कुछ बच्चे भी नजर आए । मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए पीएम मोदी छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों के अलावा पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन में मौजूद आम जनता से भी बातचीत करते हुए नजर आए। खास बात ये रही की पीएम ने खुद मेट्रो का टिकट काउंटर पर खरीदा।  

पीएम मोदी ने कुल 32.2 किमी की पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया है । बता दें कि यह मेट्रो परियोजना पुणे में शहरी आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है। पीएम मोदी की ओर से परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर, 2016 को रखी गई थी । पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है। PM MOdi (4) इसी के साथ पीएम मोदी गरवारे मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की मूर्ति का अनावरण किया। ये मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग साढ़े 9 फीट ऊंची है । इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। PM MOdi (6) इस मौके पर उन्होंने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन की आधारशिला भी रखी। 1080 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना से नदी के 9 किमी खंड का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें नदी किनारों का संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार जैसे कार्य शामिल होंगे। मुला-मुथा नदी प्रदूषण परियोजना "वन सिटी वन ऑपरेटर" की अवधारणा पर होगी। इसमें 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। pm modi  pune Pune Metro Rail Project Pune Metro Rail इस परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी। प्रधानमंत्री पुणे के बालेवाड़ी में निर्मित आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल है जिसे श्रव्य-दृश्य प्रभावों के माध्यम से जीवंत बनाया जाएगा। कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण द्वारा बनाए गए कार्टूनों को संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK