पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन, पहले खुद खरीदा टिकट फिर स्कूली बच्चों के साथ किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुणे की जनता को मेट्रो रेल (Pune Metro Rail) की सौगात देते हुए मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) का उद्घाटन किया। मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा की। पीएम मोदी के मेट्रो ट्रेन सफर के दौरान कुछ बच्चे भी नजर आए । मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए पीएम मोदी छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों के अलावा पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन में मौजूद आम जनता से भी बातचीत करते हुए नजर आए। खास बात ये रही की पीएम ने खुद मेट्रो का टिकट काउंटर पर खरीदा।
पीएम मोदी ने कुल 32.2 किमी की पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया है । बता दें कि यह मेट्रो परियोजना पुणे में शहरी आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है। पीएम मोदी की ओर से परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर, 2016 को रखी गई थी । पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है।#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा के दौरान मेट्रो ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से बातचीत की। pic.twitter.com/MJDkbwbRNS — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2022