Tue, Aug 19, 2025
Whatsapp

रोहतक हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, इस वजह से आरोपी ने परिवार को उतारा मौत के घाट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 06th 2021 09:59 AM
रोहतक हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, इस वजह से आरोपी ने परिवार को उतारा मौत के घाट

रोहतक हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, इस वजह से आरोपी ने परिवार को उतारा मौत के घाट

रोहतक। शहर की शिवाजी कॉलोनी में हुए जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या की पीछे की वजह भी साफ कर दी है। अपने परिवार को मारने वाला आरोपी अभिषेक एक दूसरे लड़के के साथ प्रेम करता है। जिसके लिए उसने जेंडर चेंज कराना चाहा। लेकिन परिवार ने इंकार किया तो सभी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, 27 अगस्त को विजय नगर में एक बेटे ने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम अवैध पिस्टल से दिया गया। पिस्टल भी आरोपी अभिषेक के पिता प्रदीप की थी। खैर, पुलिस ने वारदात का मुख्य आरोपी अभिषेक को बनाया है। आरोपी ने अपने घर में घुसकर घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रही बहन नेहा को सबसे पहले निशाना बनाया। अभिषेक लंबे समय से अपनी बहन से खींचतान के चलते नाराज चल रहा था जिसकी वजह से उसने सबसे पहले उसको गोली मारी। उसके बाद अपनी नानी को कमरे में गिटार सिखाने के बहाने बुलाया और साइड से शूट कर दिया। तीसरे नंबर पर उसने अपनी मां बबली को ऊपर बुलाया। उसने कहा कि नानी किसी परेशानी में है। जब अभिषेक की मां ऊपर कमरे में पहुंची तो उसको भी गोली मार दी। तीनों को सिर में ही गोली मारी थी। हालांकि, उसकी बहन नेहा सिर्फ घायल हुई। जिसकी बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीनों पर वार करने के बाद आरोपी नीचे गया और फोन पर किसी से बात कर रहे उसके पिता को उसने बड़े आराम से सिर में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। पिता को तीन गोली मारी ताकि दोबारा ना उठे। आरोपी पूरी वारदात को अंजाम देकर दरवाजों को लॉक कर अपनी स्कूटी से जेएलएन नहर के पास गया और पिस्तोल को झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद अपने प्रेमी दोस्त अभिषेक लटवाल के पास होटल में चला गया। मुलाकात के बाद दोनों एक ढाबे पर खाना खाने गए। उसके बाद अभिषेक अकेले अपने घर गया और इस तरीके से एक्टिंग करने लगा जैसे उसने कुछ नहीं किया। उसने दरवाजे खटखटाए, पड़ोसियों से परिवार के बारे में पूछताछ की, मम्मी पापा को फोन किया और फिर अपने चाचा की छत से अपने घर की छत पर कूद कर चला गया। कमरे के बाहर दो मिनट तक खड़ा रहने के बाद उसने चिल्लाना शुरू किया। उसके चाचा और अन्य परिवार के सदस्य इकट्ठे हुए और खून को देखकर हैरान रह गए। जख्मी हालत में पड़ी नेहा को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मामले में पूरे परिवार से गहनता से पूछताछ की। वारदात के बाद अभिषेक फूट फूट कर रो रहा था, गम मना रहा था। पुलिस को शुरुआत में उसपर बिल्कुल भी शक नहीं हुआ। लेकिन, जांच - पड़ताल के बाद पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले लिया। पूछताछ कर पुलिस ने हत्या की वजह का पता लगाया। पुलिस के अनुसार अभिषेक मलिक समलैंगिक है और पिछले लंबे समय से अभिषेक लटवाल उर्फ कार्तिक लटवाल से संबंध बनाए हुए है। दोनों की दोस्ती दिल्ली में एक इंस्टीट्यूट में हुई थी। जिसके बाद दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ घूमते और वक्त बिताते। यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई यह भी पढ़ें- पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अभिषेक अपने प्रेमी कार्तिक से शादी करना चाहता था जिसके लिए उसने जेंडर चेंज कराने के लिए अपने परिवार से पांच लाख रुपए मांगे थे। परिवार को उनके रिश्ते से नाराजगी थी जिसकी वजह से उन्होंने रुपए देने से भी इंकार कर दिया था। परिवार का अपने बेटे की मांग पूरी न करना काफी महंगा पड़ा। बेटे अभिषेक ने इसी वजह से अपने परिवार को मौत के घाट उतार दिया। वारदात से ठीक पांच दिन पहले जिन हाथों पर बहन ने राखी बांधी थी उन्हीं हाथों ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक लटवाल से भी पूछताछ की है। लेकिन उनका कहना है कि अभी तक लटवाल के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत और वारदात में भूमिका नहीं मिली है। दूसरी ओर उसे क्लीन चिट देने से भी पुलिस ने इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक मलिक से पूछताछ के दौरान उसने कई बार बयान बदले। आरोपी कभी रोने लगता है तो कभी हंसने। जिसके बाद उन्होंने मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक से उसकी काउंसलिंग करवाई लेकिन रिपोर्ट सामान्य मिली। बावजूद आरोपी को अपने अपराध पर कोई मलाल व अफसोस नहीं है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को क्राइम सीरीज और फिल्में देखने का शौंक रहा है जहां से उसने कैसे वारदात को शातीरता से अंजाम दिया जाए उसको सीखा। पुलिस का कहना है कि इतना बड़ा जुर्म करने के बाद भी आरोपी बिल्कुल कूल माइंड से बर्ताव कर रहा है। फिलहाल, देखना होगा की पुलिस अभिषेक को आगे रिमांड पर लेती है फिर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon