जींद के आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी
जींद (अमरजीत खटकड़)। जींद में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडा फहराएंगे। इसलिए जींद में तमाम आला अधिकारी व कार्यक्रम की तैयारी के लिए चंडीगढ़ से आए विशेष अधिकारी जुटे हुए हैं। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से जींद के तमाम विभाग अलर्ट हो गए हैं।
[caption id="attachment_382022" align="aligncenter" width="700"]
जींद के आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी[/caption]
सीआईडी विभाग के आला अधिकारियों ने होटलों, धर्मशाला व गेस्ट हाउसों पर छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले। साथ ही डीएसपी धर्मवीर सिंह ने होटल मालिकों को वहां ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड ठीक से मेंटेन करने के निर्देश दिए।
[caption id="attachment_382024" align="aligncenter" width="700"]
जींद के आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी[/caption]
जींद पुलिस के डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी पर वीआईपी कार्यक्रम के चलते आज शहर में होटलों व धर्मशालाएं की जांच की जा रही है। साथ ही होटल मालिकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके होटल में आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। होटल स्टाफ को आने जाने वाले लोगों का आईडी प्रूफ के साथ रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ससुर ने जेबीटी टीचर बहु को मारी गोली, मौत
---PTC NEWS---