पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, तरनतारन से 3.50 किलो RDX बरामद
तरनतारन जिले से पुलिस ने 3.50 किलो RDX बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ही दोनों से कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके पीछे खालिस्तानी आतंकी रिंदा का हाथ बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि RDX को एक बोरे में बंद कर खंडहरनुमा इमारत में छिपा कर रखा गया था। इस मामलों को पुलिस हाल ही में करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों के साथ जोड़कर देख रही है। पुलिस जल्द से जल्द करनाल में गिरफ्तार आतंकियों का रिमांड हासिल करना चाहती है।
RDX की बरामदगी के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमें जांच में लगी हुई हैं। पुलिस ने बरामद किए गए RDX को कब्जे में ले लिया है। आरडीएक्स यहां कैसे और कहां से पहुंचा और इसे कहां इस्तेमाल किया जाना था इसकी पुलिस की टीमों जांच कर रही हैं। एसएसपी तरनतारन रणजीत सिंह ने आरडीएक्स बरामद होने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दे रहे।
पंजाब में आरडीएक्स मिलने के पीछे पाकिस्तानी में बैठे हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का ही हाथ हो सकता है। रिंदा पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की लगाकार कोशिशों में लगा हुआ है। भारत में पैदा हुआ खालिस्तानी समर्थक रिंदा पाकिस्तान में बैठकर आतंकी कोशिश को अंजाम देने में लगा है। रिंदा भारत में अपने स्लीपर सेल की मदद से घटनाओं को अंजाम दे रहा है।