Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

...जब थाने में ही शुरू हो गया मुशायरा, आरोपी संग जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 04th 2019 02:44 PM -- Updated: May 04th 2019 04:04 PM
...जब थाने में ही शुरू हो गया मुशायरा, आरोपी संग जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी

...जब थाने में ही शुरू हो गया मुशायरा, आरोपी संग जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक आरोपी के साथ शराब पीते दिख रहे हैं। वहीं एक शख्स फर्श पर बैठकर कुछ गुनगुना रहा है। पुलिसकर्मियों के मुशायरे का ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना दिया। [caption id="attachment_291107" align="aligncenter" width="700"]Gurugram Police जब थाने में ही शुरू हो गया मुशायरा, आरोपी संग जाम छलकाते नजर आए पुलिसकर्मी[/caption] फिलहाल पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच को कोर्ट में पेश किया है, जहां से अदालत ने उसे नयायिक हिरासत में भेज दिया है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच में शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : करंट लगने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक झुलसा


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK