Advertisment

वैक्सीन के ऑर्डर को लेकर बीजेपी और आप में सियासत, मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

author-image
Arvind Kumar
New Update
वैक्सीन के ऑर्डर को लेकर बीजेपी और आप में सियासत, मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
Advertisment
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच सियासत भी जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने उनपर झूठा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी नेता संबित पात्रा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि BJP ने दिल्ली सरकार पर झूठा आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने केवल साढ़े पांच लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं। दिल्ली सरकार ने 1,34,00,000 वैक्सीन के ऑर्डर दिए थे। केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली को मई महीने में केवल 3,50,000 वैक्सीन ही मिल पाएंगी। publive-image उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा था कि 26 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन का ऑर्डर देने वाले हैं और हमने ये मंजूरी दे दी है। आज वे कह रहे हैं हमारे पास कुछ नहीं है। सिसोदिया उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते हैं कि हमने ऑर्डर नहीं दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापन पर 804.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 7 सालों में जब से वे मुख्यमंत्री हैं उन्होंने दिल्ली में एक भी अस्पताल नहीं खोला है।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही ललती राम का निधन यह भी पढ़ें- हरियाणा के डीएसपी का कोरोना से निधन, डीजीपी ने जताया शोक
Advertisment
publive-image वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र राज्यों की वैक्सीन विदेशों को बेच रही है। केंद्र ने भारत की वैक्सीन बांग्लादेश, अरब देश, अफगानिस्तान को बेच दी। केंद्र बताएं कि उसने किस लालच में इन देशों को वैक्सीन बेची। ये साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन हमारे लोगों को लगती तो आज लाखों लोगों की जान बचती। publive-imageउपमुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों से तारीफ लेने के एवज में केंद्र सरकार ने अपने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया। ये एक जघन्य अपराध है। केंद्र सरकार अपने लोगों की जान की कीमत पर कोरोना मैनेजमेंट की जगह इमेज मैनेजमेंट कर रही थी। -
delhi-deputy-cm-manish-sisodia bjp-leader-sambit-patra vaccine-order-delhi vaccination-in-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment