Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, ओम बिरला बोले- ज्यादातर सदस्यों ने करवा लिया है टीकाकरण

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 13th 2021 01:49 PM
मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, ओम बिरला बोले- ज्यादातर सदस्यों ने करवा लिया है टीकाकरण

मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, ओम बिरला बोले- ज्यादातर सदस्यों ने करवा लिया है टीकाकरण

नई दिल्ली। 19 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सत्र में कोरोना महामारी को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर संसद सदस्यों ने टीकाकरण करा लिया है जबकि 311 सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज भी ले ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 23 सदस्य जो कोरोना संक्रमित हुए थे, उनको अभी टीका नहीं लगा है। उन्होंने आगे बताया कि 3-4 सदस्यों ने स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं लगवाया है। उन्होंने कहा कि जो सदस्य टीका नहीं लगवाएंगे उनसे वह व्यक्तिगत आग्रह करेंगे कि वह आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर सदन में आएं। यह भी पढ़ें- कांगड़ा में बारिश और भूस्खलन के बाद दर्जनों लोग लापता यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है: गृह मंत्री उन्होंने कहा कि मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सदस्यों, संसद कर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की गई है। हालांकि, जिसे टीके की दोनों डोज लग गई है, उनके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि संसद के मॉनसून सत्र का आगाज 19 जुलाई से हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा। दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इस सत्र में कुल 19 बैठकें आयोजित होंगी। मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 जुलाई को सभी दलों के संसदीय दल के नेताओं की बैठक बुलाई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK