सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे पीएम मोदी परिवार से मिलकर हुए भावुक (VIDEO)
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। सुषमा स्वराज के परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्र काफी भावुक हुए। कुछ देर के लिए प्रधानमंत्री सुषमा के परिजनों के साथ खड़े रहे और उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए।
[caption id="attachment_326508" align="aligncenter" width="750"]
सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे पीएम मोदी परिवार से मिलकर हुए भावुक[/caption]
आपको बता दें कि सुषमा का पार्थिव शरीर अभी उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। इसके बाद भाजपा मुख्यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव देह रखा जाएगा। यहां से सुषमा स्वराज का आखिरी सफर शुरू होगा और दोपहर बाद करीब 3 बजे विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक