Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

पीटीसी न्यूज ने मीडिया जगत में फिर मनवाया अपना लोहा, ENBA AWARDS में झटके चार अवॉर्ड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 01st 2022 12:16 PM -- Updated: May 01st 2022 12:36 PM
पीटीसी न्यूज ने मीडिया जगत में फिर मनवाया अपना लोहा, ENBA AWARDS में झटके चार अवॉर्ड

पीटीसी न्यूज ने मीडिया जगत में फिर मनवाया अपना लोहा, ENBA AWARDS में झटके चार अवॉर्ड

ENBA अवार्ड्स: एक बार फिर पीटीसी ने मीडिया जगत में अपना लोहा मनाया है। पिछले कल ENBA अवॉर्ड में लोगों के पसंदीदा न्यूज चैनल पीटीसी न्यूज ने ENBA अवॉर्ड्स में कई अवॉर्ड जीते हैं। पीटीसी न्यूज चैनल ने इस साल विभिन्न श्रेणियों में 4 पुरस्कार जीते हैं। "मॉर्निंग प्राइम" को बेस्ट मॉर्निंग शो अवॉर्ड के साथ ही पीटीसी न्यूज ने "अर्ली प्राइम शो" में भी अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, इसे "लेट प्राइम शो" में बेस्ट शो का अवॉर्ड मिला है। इसके बाद चौथा अवॉर्ड "बेस्ट कैंपेन फॉर सोशल कॉज" मिला है। 30 अप्रैल को एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ईएनबीए) का 14वां संस्करण था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। PTC Network's big win at ENBA 2021 (5) पीटीसी न्यूज के संपादक हरप्रीत सिंह साहनी ने पुरस्कार मिलने पर दर्शकों और पूरी टीम को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि पीटीसी न्यूज चैनल हर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर उठाता है। पीटीसी न्यूज एक ऐसा चैनल है जहां पंजाब सहित देश-विदेश के दैनिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। पीटीसी न्यूज पर जमीनी हकीकत से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर चर्चा होती है। पीटीसी न्यूज देश के लोगों की आवाज है। यही कारण है कि आज पीटीसी न्यूज चैनल को कई पुरस्कार मिले हैं। पंजाब का मशहूर पंजाबी टेलीविजन नेटवर्क पीटीसी भारत ही नहीं विदेशों में भी पहुंच चुका है। पीटीसी नेटवर्क पूरी दुनिया में पंजाबी लोगों को पंजाबी मातृभाषा और पंजाबी संस्कृति का प्रसार करके पंजाबीयत को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। PTC Network's big win at ENBA 2021 (5) एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड 2008 में शुरू किया गया था। यह पुरस्कार मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को दिया जाता है, जिन्होंने टीवी समाचार उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK