पंजाब के सीएम भगवंत मान का दिल्ली दौरा रद्द, सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल का करना था अध्ययन
पंजाब के CM भगवंत मान का कल होने वाला दिल्ली दौरा रद्द हो गया है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। दिल्ली जाकर उन्हें सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने थे। मान के साथ शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला के भी जाने की तैयारी थी।
इसके अलावा दोनों विभागों के सेक्रेटरी समेत सीनियर अफसर भी इसमें शामिल होने थे। मान के साथ दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी रहना था, जो उन्हें सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करवाने वाले थे। अब सीएम मान अगले 2-3 दिन में दिल्ली जा सकते हैं।