Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला

Written by  Arvind Kumar -- December 30th 2020 02:57 PM
नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला

नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला

  • पर्यटन नगरी शिमला नए साल के जश्न को तैयार
  • सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम
  • पुलिस ने 7 सेक्टर में बांटा शिमला
  • 500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
शिमला। कारोना की बंदिशों के बीच पहाड़ों की रानी शिमला नए साल के जश्न के लिए पैक हो चुकी है। होटल बुक हो चुके हैं। सड़कों में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। पुलिस के सामने सबसे चुनौती भीड़ से निपटने की है क्योंकि एक तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन दूसरा 10 बजे के बाद कर्फ्यू के दौरान भीड़ को हटाना किसी सिरदर्द से कम नहीं है। [caption id="attachment_462107" align="aligncenter" width="700"]New Year in Shimla नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला[/caption] नए साल का जश्न मनाने हज़ारों को संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न में कोई विघ्न न पड़े इस के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें- अब राजनीति में नहीं होगी रजनीकांत की एंट्री, ये है वजह [caption id="attachment_462108" align="aligncenter" width="700"]New Year in Shimla नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला[/caption] पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि कारोना काल में शिमला में नए साल के जश्न के लिए 200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शिमला को 7 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि ट्रैफिक को 8 सेक्टर में बांटा गया है। पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। [caption id="attachment_462109" align="aligncenter" width="700"]New Year in Shimla नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला[/caption] हुड़दंगियों ख़ासकर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में नही बख्सा जाएगा। पुलिस जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के आदेश दिए गए हैं। 10 बजे से कर्फ्यू को देखते हुए पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि आधा घंटा पहले ही बाज़ारों को खाली करवा लिया जाए। यातायात व्यवस्था को को बनाए रखने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह भी पढ़ें- सभी ट्यूबवैल आवेदकों को मार्च तक मिल जाएंगे कनेक्शन

Top News view more...

Latest News view more...