Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

रक्षा मंत्री ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- शानदार रहा अनुभव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 19th 2019 11:23 AM -- Updated: September 19th 2019 11:24 AM
रक्षा मंत्री ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- शानदार रहा अनुभव

रक्षा मंत्री ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- शानदार रहा अनुभव

चंडीगढ़। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को बेंगलुरू में उड़ान भरी। तेजस में उड़ान भरने वाले वह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस में उड़ान भरने का अद्भुत और शानदार अनुभव था। [caption id="attachment_341346" align="aligncenter" width="700"]Rajnaht Singh 3 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- शानदार रहा अनुभव[/caption] बता दें कि डीआरडीओ ने गत 21 फरवरी को ही तेजस को युद्ध के लिए सक्षम लड़ाकू विमान का प्रमाण पत्र दिया था। रक्षा मंत्री का तेजस में उड़ान भरने का यह कदम एचएएल तथा वायुसेना के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है और इससे सरकार तथा सेनाओं के तेजस में विश्वास का पता चलता है। [caption id="attachment_341345" align="aligncenter" width="700"]Rajnaht Singh 2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस में भरी उड़ान, बोले- शानदार रहा अनुभव[/caption] इस मौके पर तेजस बनाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष और वायुसेना के अधिकारी मौजूद थे। यह भी पढ़ें : जैश के धमकी भरे पत्र के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर ‘हाई अलर्ट’ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK