Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

इंग्लैड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, आर अश्विन टीम के साथ नहीं हो सके रवाना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 21st 2022 12:58 PM
इंग्लैड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, आर अश्विन टीम के साथ नहीं हो सके रवाना

इंग्लैड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, आर अश्विन टीम के साथ नहीं हो सके रवाना

भारत क्रिकेट टीम इन दिनों एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इस दौरे के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अश्विन भारतीय टीम के साथ रवाना नहीं हो पाए हैं। ऐसे में उनके आखिरी टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है। कोरोना के चलते उन्हें क्वारंटीन में भेजा गया है। वहीं, बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले अश्विन पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। IND vs ENG 2nd Test: Ravichandran Ashwin stars as India thrash England by 317 runs अश्विन लीसेस्टरशायर के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में शामिल नहीं होंगे। वहीं, भारतीय टीम ने लीसेस्टर में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। साउथ अफ्रीका से टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर लंदन पहुंच गए हैं और आज लीसेस्टर में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। IND vs AUS Sydney Test: Ravichandran Ashwin, Hanuma Vihari heroics help India secure drawIND vs AUS Sydney Test: Ravichandran Ashwin, Hanuma Vihari heroics help India secure draw गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। कोविड-19 मामलों के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच नहीं पाया था। इसे साल 1 से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। Eng vs Ind 2nd Test 2021: Mohammed Siraj delivers as England scorecard reads 119/3 on Day 2 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK