गुरुग्राम बिल्डिंग हादसा: मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी, एक महिला की मौत की पुष्टि
गुरुग्राम सेक्टर 109 में स्थित चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग सोसायटी में राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में अभी भी एक महिला और पुरुष को निकालने की कोशिशें जारी हैं। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक मजदूर को अस्पताल भेजा जा चुका है।
दरअसल पैराडाइसो हाउसिंग सोसायटी के टावर डी में एक बहुमंजिला इमारत में छठे फ्लोर की छत गिरने से बड़ा हादसा पेश आया था। शुक्रवार को अचानक टावर डी में एक छठे फ्लोर का फर्श अचानक गिर गया। इसके बाद एक एक करके ग्राउंड फ्लोर तक सभी फ्लैट्स की छतें गिर गई। हादसे में अब तक एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग मलबे में दबे होने की खबर सामने आई है।
इसके अलावा रिहाइशी सोसायटी में कई लोग हादसे में घायल हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कल शाम से ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया था। फायर ब्रिगेड की टीम भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। फिलहाल एक मजदूर को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है
पुलिस ने मृतक महिला एकता भारद्वाज के पति की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से सोसाइटी में रह रहे लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस हादसे के बाद दुख जताया था। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि दो लोग अभी दबे हुए हैं।
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक इस हाउसिंग सोसायटी में एक-एक फ्लैट करोड़ों की कीमत का है। यहां तमाम हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। जिस तरह से छठी मंजिल का लेंटर गिरा है, उससे इस सोसाइटी और आसपास की सोसाइटी में रहने वालों में खौफ का माहौल है।