Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

मामूली सी बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali C -- August 27th 2018 01:31 PM
मामूली सी बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल

मामूली सी बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल

रेवाड़ी 27 अगस्त:  रेवाड़ी में बीती रात हुई मामूली बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. प्रशासन की लापरवाही का ये आलम है कि ज़िला उपायुक्त के आदेश दिए जाने के बाद भी कोई काम नहीं करवाया गया. नतीजा, शहर के कई इलाकों में जल-भराव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. स्थानीय शिकायतों का अंबार लगा चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कानों तक उनकी शिकायत नहीं पहुंच रही है. चाहे बात पीतल नगरी की हो, रेलवे रोड की हो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पॉश कॉलोनी या फिर शहर के मुख्य सर्क्युलर रोड की ही बात हो, हर जगह यही हाल देखा जा रहा है. स्थानीय नागरिकों में प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर बेहद नाराज़गी है. REWARI RAIN इलाके के नागरिक अस्पताल की हालत तो और भी शोचनीय हो चुकी है. जगह-जगह जलभराव की वजह से मरीज़ और उनके परिजन हैरान परेशान हैं. उनके मुताबिक ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की समस्या वो झेल रहे हैं. हर साल का यही हाल है लेकिन सुनवाई नहीं होती. REWARI RAIN सवाल ये है कि ऐसे काम का क्या फायदा जिसका नतीजा ही न दिखे.प्रशासन के बारिश से पहले के तमाम इंतज़ामों के दावे सिवाए खोखले दावों के और कुछ नहीं है.


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK