Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, रिकॉर्ड गिरावट स्तर तक पहुंचा...इम्पोर्ट होगा महंगा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 12th 2022 11:08 AM
डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, रिकॉर्ड गिरावट स्तर तक पहुंचा...इम्पोर्ट होगा महंगा

डॉलर के मुकाबले फिर गिरा रुपया, रिकॉर्ड गिरावट स्तर तक पहुंचा...इम्पोर्ट होगा महंगा

भारतीय रुपये में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है है। आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.59 रुपये प्रति डॉलर के साथ सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आज रुपया खुला भी जोरदार गिरावट पर था और करेंसी मार्केट खुलते ही इसने लो लेवल से शुरूआत की थी। भारतीय करंसी 26 पैसे की गिरावट पर खुला था। कल के 77.24 रुपये प्रति डॉलर के बंद के मुकाबले आज रुपया 77.50 पर खुलने के साथ सीधे 26 पैसे नीचे लुढ़क गया। अमेरिकी बाजारों में महंगाई के चरम पर आने से ब्याज दरों के बढ़ने की मजबूत धारणा से डॉलर मजबूत हुआ है। इसका असर ग्लोबल करेंसी मार्केट पर देखने को मिल रही है। Dollar महंगाई के आंकड़ों में यूएस इंफ्लेशन डेटा अप्रैल में वैसे 8.3 फीसदी पर था, लेकिन मार्च में ये 8.5 फीसदी पर था जो इसका 40 सालों का उच्च स्तर था। महंगाई अभी भी 40 सालों के उच्च स्तर के करीब ही है। माना जा रहा है कि यूएस फेडरल रिजर्व इसे काबू में करने के लिए अगली फेड मीटिंग में ब्याज दरों में इजाफा करेगा। इसका सीधा असर डॉलर की कीमतें और बढ़ने के रूप में देखा जाएगा। In opening trade , Rupee gains 6 paise against dollar रुपये के लगातार चढ़ने से भारत का आयात खर्च अधिक होने की संभाना है। इससे देश में जरूरी वस्तुओं का इंपोर्ट महंगा होगा। इससे भात के विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी होने की संभावना है और आम लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा। Rupee extends weakness against US dollar, slips 13 paise


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK