Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

लवीव पर यूक्रेन ने मिसाइलों से किया हमला, मारियुपोल के सिटी सेंटर में भी चल रही भीषण लड़ाई

Written by  Vinod Kumar -- March 18th 2022 04:15 PM
लवीव पर यूक्रेन ने मिसाइलों से किया हमला,  मारियुपोल के सिटी सेंटर में भी चल रही भीषण लड़ाई

लवीव पर यूक्रेन ने मिसाइलों से किया हमला, मारियुपोल के सिटी सेंटर में भी चल रही भीषण लड़ाई

रूस यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए तीन सप्ताह से अधिक हो चुके हैं। अभी भी रूस का हमला यूक्रेन पर जारी है। आज रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में लवीव पर जोरदार हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा है कि लवीव में एयरक्राफ्ट रिपेयर प्लांट पर ब्लैक सी की ओर से दागी गई मिसाइल से हमला हुआ था। इसने यह भी कहा कि दो और रूसी मिसाइलों को निशाने पर टकराने से पहले ही यूक्रेनी एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंस ने मार गिराया था। हमले के समय रिपेयर प्लांट में काम नहीं चल रहा था। यूक्रेन में लवीव के मेयर एंड्री सदोवयी ने शुक्रवार को ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने पर कई मिसाइलें दागी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ बसों की मरम्मत करने वाला एक कारखाना क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। Repair plant in Lviv destroyed amid missile attack उन्होंने कहा कि कारखाने में हमले से पहले ही कामकाज बंद कर दिया गया था। यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने फेसबुक पर बताया कि काले सागर से ल्वीव पर मिसाइलें दागी गई हैं। उसने कहा कि छह मिसाइलें दागी गई थी जिनमें से दो को मार गिराया गया है। वहीं, खबर है कि मारियुपोल के सिटी सेंटर में भीषण लड़ाई चल रही है। Repair plant in Lviv destroyed amid missile attack यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि अब तक हुए जंग में 14 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा रूस को 108 हेलिकॉप्टर्स, 864 वाहन, 3 जहाज या नाव, 60 फ्यूल टैंक और 11 ड्रोन्स समेत कई चीजों का नुकसान उठाना पड़ा है। Russia-Ukraine war: Russian missiles destroy aircraft repair plant in Lviv यूक्रेन में युद्ध लड़ने आए रूसी सैनिकों को एक बार फिर से यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर संबोधित किया है और युद्ध में शामिल होने के उनके विचार को उनके जीवन का सबसे खराब’ विचार करार दिया है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युक्रेन युद्ध में शामिल होने की तैयारी कर रहे रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यह आपके जीवन का सबसे खराब निर्णय होगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देर रात एक वीडियो संबोधन में कहा कि, आपकी छोटी जिंदगी के लिए वो जो पैसा आपको दे रहे हैं, वो आपकी लंबी जिंदगी के सामने कुछ नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...