Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत, अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 03rd 2022 11:18 AM -- Updated: March 03rd 2022 06:31 PM
Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत, अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत, अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर

यूक्रेन में रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन रूसी मेजर जनरल की यूक्रेन में मौत हो गई। न्यूज एजेंसी NEXTA का दावा है कि यूक्रेन में रूस के मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत हो गई है। वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा भी किया गया है। KyivPost के मुताबिक, KyivPost की ओर से दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं। रूसी बोला- आम नागरिकों को मारने का मिला था आदेश जंग के बीच यूक्रेन में एक रूसी को पकड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि उसने कहा कि उसको आम नागरिकों को मारने का भी आदेश था। उसने बताया कि वह फरवरी में यूक्रेन आ गया था।  

अमेरिका से आदेश लेता है यूक्रेन- रूस का आरोप जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यूक्रेन संकट को खत्म कर लिया जाएगा। वह बोले कि यूक्रेन वॉशिंगटन (अमेरिका) से ऑर्डर लेता है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच आज ही दोबारा बातचीत होगी। अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर रूसी घुसपैठ के बाद यूक्रेन के लोग मिसाइलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों में रह रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूसी सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता है। जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने एक हफ्ते में 9 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। इसके अलावा 217 टैंक, 900 APV, 90 तोप, 11 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 31 हेलिकॉप्टर, 30 एयरक्राफ्ट, 60 फ्यूल टैंक आदि शामिल हैं। यूक्रेन का दावा- नष्ट किए रूस के 30 फाइटर जेट यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रूस के सुखोई 30 विमान को कीव से 40 किलोमीटर दूर Irpin में मार गिराया है। इससे यह बताया गया है कि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम अभी काम कर रहा है। आगे बताया गया है कि 30 रूसी फाइटर जेट, 20 हेलिकॉप्टर को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया है। हमले के बीच जर्मनी ने यूक्रेन की मदद तेज करने की बात कही है। कहा गया है कि 2700 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूक्रेन भेजी जाएंगी। सुमी क्षेत्र में रूसी सेना का काफिला ध्वस्त यूक्रेनी सेना लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है। अब कहा गया है कि सुमी क्षेत्र में मौजूद Moskovsky Bobrik गांव के पास एक रूसी सेना के काफिले को ध्वस्त किया गया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।  Operation Ganga ukraine war, russia ukraine crisis, russia ukraine conflict शीतकालीन पैरालंपिक में रूस और बेलारूस के एथलीटों पर लगा बैन युक्रेन पर रूसी सेना के हमलों के बाद अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने बड़ा फैसला किया है। अन्तरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने शीतकालीन पैरालंपिक (Beijing 2022 Paralympics) में रूस और बेलारूस के एथलीटों पर बैन लगा दिया है। आईपीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदला, क्योंकि इससे पहले बुधवार को उसने कहा था कि खेलों में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के रूप भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे अपने देश के नाम और ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते थे। मिसाइल हमले से Chernihiv शहर के तेल डिपो में लगी आग यूक्रेन के शहरों में रूस की बमबारी जारी है। अब Chernihiv शहर में एक मिसाइल तेल के डिपो पर गिरी है, जिससे वहां आग लग गई है। रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग शुरू किया युद्धाभ्यास रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है। लेकिन उसे अब खुदपर हमले का भी डर शायद सता रहा है। जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है। S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है। अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर रूसी घुसपैठ के बाद यूक्रेन के लोग मिसाइलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों में रह रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यूक्रेन से भारतीयों को आज लाएंगी 19 फ्लाइट्स केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेजजो से 3 फ्लाइट (कुल 19) से भारत वापस लाया जाएगा। भारतीय छात्रों को ट्रेन में चढ़ने से रोका खारकीव में भारतीय छात्रों को ट्रेन पर चढ़ने से रोका जा रहा है। खारकीव में लगातार हमले तेज हो गए हैं और अभी भी करीब 200 छात्र यहां फंसे हुए हैं। यहां हालात कितने बिगड़ गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर खतरे का सायरन बज रहा है।  ukraine war russia ukraine crisis russia ukraine conflict opration ganga बाइडेन-स्कॉट मॉरिसन के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। सुमी में मिलिट्री फैकल्टी पर रूसी बमबारी सुमी में भी रूस के हमले जारी हैं। सुमी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के हेड Dmytro Zhyvytsky ने कहा है कि रूसी फोर्स ने आज सुबह एक मिलिट्री फैकल्टी पर हमला किया। यह बिल्डिंग सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में मौजूद थी। खारकीव में रूस की भारी बमबारी, बच्चों समेत 8 की मौत खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। खारकीव में रूस ने बुधवार से हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन संकट के बीच QUAD की मीटिंग आज यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइउन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे। खेरसन पर रूस का कब्जा खेरसन पर अब रूस का कब्जा हो गया है। रूस ने मिसाइलों से तीन स्कूलों पर हमला किया है। यूक्रेन का दावा- रूस की Saratov यूनिट के 80% सैनिक मार गिराये यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में वह रूस को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। Ukrinform की रिपोर्ट के मुताबिक, Saratov से आई रूसी सेना की यूनिट के 80 फीसदी जवान यूक्रेन में मार दिए गए हैं। दावा है कि 2 मार्च तक रूस के 5840 जवान मारे गए। इसमें Kamyshin यूनिट के 70 फीसदी और Saratov यूनिट के 80 फीसदी जवान शामिल हैं। इसके अलावा 30 विमान, 31 हेलीकॉप्टर, 211 टैंक, 862 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन, 2 नावें नष्ट किए गए हैं। एक और शहर पर रूसी सेना का कब्जा रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के Kherson शहर पर उनका कब्जा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए। भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी के बुडापेस्ट से भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। अजय भट्ट ने कहा कि जो विमान पहले छात्रों को लेकर आया था उसे निकासी के लिए भेज दिया गया है और जैसे ही छात्र इस विमान से उतरेंगे, यह फिर से निकासी के लिए उड़ान भरेगा। मैं सारे स्टाफ को बधाई देता हूं। बुखारेस्ट से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली पहुंची यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंची। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत लौटे लोगों का स्वागत किया। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह सारे बच्चे रोमानिया के बुखारेस्ट से आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां से निकासी के कार्य को देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर भारतीय घर वापस आए और परिवारों से मिले। ऑपरेशन गंगा के एक जटिल कार्य लेकिन इसका नतीजा अच्छा है। रूस के चार यार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के सिर्फ चार दोस्त हैं। इसमें नॉर्थ कोरिया, इरिट्रिया, सीरिया और बेलारूस का नाम लिया गया है। इन चारों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था। इस प्रस्ताव में यूक्रेन से रूसी सेना निकालने की बात कही गई थी। बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल की चपेट में, एक की मौत यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है। यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था। इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है। कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़ा हवाई हमला बोला है। इसमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास धमाके हुए हैं। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के दो पोर्ट्स को घेर लिया है।   पालतू जानवर भी आए भारत तीन हजार से ज्यादा भारतीय लौट रहे स्वदेश विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आज 9 उड़ानें भरी गईं, जिसमें भारतीय वायु सेना का भी जहाज शामिल है। 6 हवाई जहाजों की जल्द उड़ान भरने की उम्मीद है। हम कुल मिलाकर 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस ला रहे हैं। Russia Ukraine War Live: आठ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है। रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर (Belarus Poland Border) पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की बातचीत होगी। यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है। यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव (Kharkiv) में हालात बेहद खराब हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK