Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

रूस ने फिर यूक्रेन पर किया सुपरसोनिक मिसाइल से हमला, मारियुपोल में स्कूल की बिल्डिंग पर भी बमबारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 20th 2022 02:09 PM -- Updated: March 20th 2022 02:10 PM
रूस ने फिर यूक्रेन पर किया सुपरसोनिक मिसाइल से हमला, मारियुपोल में स्कूल की बिल्डिंग पर भी बमबारी

रूस ने फिर यूक्रेन पर किया सुपरसोनिक मिसाइल से हमला, मारियुपोल में स्कूल की बिल्डिंग पर भी बमबारी

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूस ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है। रूस के मुताबिक उसने ब्लैक सी में तैनात अपने जहाजों से हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है। वहीं, रूस ने एक बार फिर स्कूल की बिल्डिंग को निशाना बनाया है। यूक्रेन का दावा है कि रूस ने रविवार को मारियुपोल शहर के एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की। जंग के चलते इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हमले में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने अब भी मलबे में दबे हुई हैं। Russia hits Ukraine with hypersonic missiles यूक्रेन का दावा है कि रविवार को रुबिजन और सेवेरोडनेत्सक में रूस ने भारी बमबारी की है। पिछले 24 घंटों में रूस की ओर से की गई एयरस्ट्राइक से 24 घर और अपार्टमेंट तबाह हो गए। बिल्डिंग गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए। इसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। Repair plant in Lviv destroyed amid missile attack यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेन की सरकार ने सुमी, माइकोलाइव, टेरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोह्रद, खारकीव, जापोरिज्जिया, कीव, लवीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जॉइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा और ओब्लास्ट में हवाई हमले का अलर्ट जारी करते हुए सायरन बजाए हैं। Boris Johnson offers refuge to Ukrainian Prez रूस यूक्रेन दावों के बीच ब्रिटेन एक बार फिर दावा किया है कि यूक्रेन में रूस थर्मोबेरिक वेपन का इस्तेमाल कर रहा है. थर्मोबेरिक बम को आप वैक्यूम बम के नाम से भी जानते हैं, जिसके फॉदर ऑफ आल बम कहा जाता है, वैक्यूम बम सबसे खतरनाक गैर परमाणु बम है।      


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK