बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर उड़ी Air India की फ्लाइट
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की जद्दोजहद जारी है।इसी क्रम में मंगलवार को Air India की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से निकल चुकी है।जबकि एक फ्लाइट थोड़ी देर बाद यहां से निकलेगी।बता दें कि एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोगों को भीड़ लगी हुई है।रूसी हमले में एक छात्र की मौत के बाद भी संकट गहरा गया है।वहीं रूस की ओर से कीव छोड़ने के बाद अफरातफरी मच गई है।लोगों से अपील की जा रही है कि आज के दिन ही कीव छोड़ दें।उन्हें जो भी साधन मिले, उसका इस्तेमाल करें।क्योंकि सेफ्टी बेहद जरूरी है।
राहुल गांधी ने जताया दुख, बोले- हर मिनट कीमती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन के मारे जाने की दुखद खबर मिली है।उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूं कि भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है।साथ ही कहा कि हर मिनट कीमती है।
अऱविंद केजरीवाल ने जताया दुख, बोले-ये काफी भयावह है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत की खबर काफी भयावह है।पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।वहां फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।आशा करते हैं कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएंगे।उम्मीद है कि संघर्ष जल्द समाप्त हो जाए।
CM बोम्मई ने कहा, नवीन की बॉडी लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन हमले में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों से बात की।इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम नवीन की बॉडी लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।बता दें कि नवीन CM बोम्मई के ही होम डिस्ट्रिक्ट हावेरी के रहने वाले थे।
शशि थरूर ने भारतीय छात्र की मौत पर जताया दुख
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, यह एक भयानक त्रासदी है।मैं पीड़ित परिवार और उन सभी के लिए चिंतित हूं जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ''गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।'' मृतक छात्र कर्नाटक का रहने वाला था। यूक्रेन में सेकेंड लास्ट ईयर का छात्र था।
पलक झपकते ही तबाह हो गई सरकारी इमारत
रूसी सेना ने खारकीव में मौजूद सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर (Central square Kharkiv) को भी मिसाइल से तबाह कर दिया है।
रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में तेज किए हमले
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का दावा है कि रूसी फोर्स ने कीव, खीरकीव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। रूसी हवाई हमलों के बीच बम शेल्टर में छिपे बच्चे कीव एंथम गा रहे हैं।
भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
यूक्रेन में भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द कीव छोड़ दें। बस ट्रेन या किसी अन्य संसाधनों की मदद से कीव से निकलने की कोशिश करें।
भारत सरकार वायुसेना की लेगी मदद
अभी तक सिर्फ एयर इंडिया ही इस ऑपरेशन गंगा के लिए काम कर रही थी, लेकिन आज एक हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने वायुसेना को ऑपरेशन गंगा में शामिल होने का निर्देश दिया है। वायु सेना के सी-17 ग्लोबट्रांसपोर्ट कार्गो विमानों को ऑपरेशन गंगा में शामिल किया जाएगा। आज से वायुसेना के सी-17 ग्लोब ट्रांसपोर्ट विमान भारतीय छात्रों की वापसी के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए उड़ान भरेंगे।
निजी अस्पताल पर रूस का हमला
कीव में रूस ने निजी अस्पताल पर किया रॉकेट से हमला, कई मरीजों और लोगों की मौत
रूस के विमान मारने का दावा
यूक्रेन ने रूस के 2 सुखोई और 1 मिग विमान को मार गिराने का दावा किया है।
यूक्रेन के 70 सैनिकों की मौत
यूक्रेन रूस की जंग और तेज हो गई है। दरअसल रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया था। Okhtyrka शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है।
यूक्रेन को मिसाइल देगा ऑस्ट्रेलिया
यूक्रेन की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया भी आगे आया है. इसमें यूक्रेन को मिसाइल भेजी जाएंगी. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को 50 मिलियन डॉलर का सपोर्ट पैकेज देगा.
यूक्रेन को 70 फाइटर जेट देगा EU
संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन की मदद के लिए आगे आई है। यूक्रेन एयर फोर्स ने बताया है कि यूक्रेन को EU की तरफ से 70 फाइटर जेट दिए जाएंगे। इसमें बुलगारिया 16 MiG-29 और 14 Su-25 देगा। वहीं पोलैंड 28 MiG-29 और स्लोवाकिया 12 MiG-29 देगा।
कीव पर बड़े हमले की आशंका
रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार सुबह से युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है। रूस की सेना चारों तरफ से ना केवल यूक्रेन में घुस रही है, बल्कि वहां आम आबादी वाले इलाकों पर बम भी बरसा रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए अब रूस की तरफ से बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है। सेटेलाइट तस्वीरों में रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ता दिख रहा है।
यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार देगा कनाडा
कनाडा यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार सप्लाई करेगा. इसके साथ-साथ रूसी ऑयल का आयात रोकने का भी फैसला हुआ है.
International Court of Justice में पहुंचा रूस-यूक्रेन का मसला
यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने International Court of Justice में याचिका दायर की है। इसमें रूसी सेना के मिलिट्री एक्शन को जल्द रोकने की गुजारिश हुई है।
International Ice Hockey ने रूस-बेलारूस की टीम को किया सस्पेंड
रूस पर पाबंदियों का सिलसिला जारी है। अब International Ice Hockey Federation Council ने सभी रूसी और बेलारूसी टीम और क्लब्स को अगले नोटिस तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।
Russia Ukraine Crisis: ऑपरेशन गंगा की सातवीं फ्लाइट 182 लोगों को लेकर आई
यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की सातवीं फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची। मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भारतीय छात्रों की अगवानी की।
वर्ल्ड रग्बी ने रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों से निलंबित किया
वर्ल्ड रग्बी ने मंगलवार को यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान और बेलारूस द्वारा इस कार्रवाई को सुविधाजनक बनाने की निंदा की और रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों से निलंबित कर दिया।
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन का दावा, रूस ने वैक्यूम बम का किया इस्तेमाल
यूक्रेन ने दावा किया है कि आक्रमण के दौरान रूस ने एक वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया है। अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर हमले के लिए सोमवार को एक वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया है।
भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों का शुक्रिया किया
UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी। एस। तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।भारत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की तत्काल निकासी के प्रयास करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है वह कर रहा है। इस महत्वपूर्ण मानवीय आवश्यकता को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए।मैं यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोली और कर्मियों को सुविधाएं दी। हम अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं।
World Taekwondo ने पुतिन से वापस ली ब्लैक बेल्ट
World Taekwondo ने यूक्रेन पर रूसी हमलों की निंदा की है। इसके साथ-साथ उन्होंने पुतिन को दी गई मानद ब्लैक बेल्ट की उपाधि वापस लेने का फैसला किया है।
UNHRC की मीटिंग पर तटस्थ रहा भारत
UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया। मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया। वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे।
कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं- भारत
UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी। एस। तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
भारत के साथ हमारे बहुत करीबी संबंध- US
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पॉक्स नेड प्राइस (US State Dept Spox Ned Price) ने कहा, "भारत के साथ हमारे बहुत करीबी संबंध हैं और हमारे भारतीय भागीदारों के साथ नियमित जुड़ाव है। इसलिए हमने उनसे हर स्तर और कई मंचों पर इस बारे में चर्चा की है।"
Ukraine Russia War Live: रूस और यूक्रेन के बीच खतरनाक जंग जारी है. रूस यूक्रेन पर पिछले पांच दिनों से रुक-रुक कर लेकिन तेज हमले कर रहा है, इस हमले ने यूक्रेन को लगभग तबाह कर दिया है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस रही है. सोमवार को जहां एक तरफ दोनों देशों के बीच बातचीत के दरवाजे खुले। वहीं दूसरी तरफ 5 घंटे तक चली मीटिंग में ये फैसला हुआ कि युद्ध विराम को लेकर बातचीत जारी रहेगी, इसके अलावा कोई दूसरा समझौता नहीं हुआ। वार्ता के तुरंत बाद कीव के आसमान पर एक बार फिर रूसी मिसाइलें बरसाने लगी।