Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

आधी रात को रूसी हमलों से फिर दहला खारकीव, मिसाइलों से हमला...कई इमारतों में लगी आग, भारी नुकसान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 06th 2022 11:37 AM -- Updated: March 06th 2022 11:39 AM
आधी रात को रूसी हमलों से फिर दहला खारकीव, मिसाइलों से हमला...कई इमारतों में लगी आग, भारी नुकसान

आधी रात को रूसी हमलों से फिर दहला खारकीव, मिसाइलों से हमला...कई इमारतों में लगी आग, भारी नुकसान

Russia Ukraine war: रूस ने 11वें दिन यूक्रेन पर अपना हमला फिर तेज कर दिया है।रूस ने देर रात खारकीव पर फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।बताया जा रहा है कि इस हमले में कई इमारतों में आग लग गई है।हालांकि अभी इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। मालूम हो कि रूस ने कल यूक्रेनी शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन नागरिकों को वहां सुरक्षित निकालने के लिए बनाया गया ह्यूमन कॉरिडोर बहुत देर तक खुला नहीं रह सका।कुछ ही घंटे बात रूस ने फिर से हमले शुरू कर दिए थे। रूस ने किया परमाणु संयंत्र पर कब्जा यूक्रेन ने आईएईए (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) को बताया था कि रूसी सेना ने जेपोरिजजिया परमाणु संयंत्र की साइट पर नियंत्रण कर लिया है। हालांकि संयंत्र के छह रिएक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है।वहीं दो दिन पहले अमेरिका ने यूएनएससी की आपातकाली बैठक में रूस से कहा था कि वह परमाणु संयंत्रों को युद्ध का हिस्‍सा ना बनाए। Russia Ukraine war russia ukraine crisis, russia ukraine war update, Volodymyr Zelenskyy जेलेंस्की ने मांगी आर्थिक मदद वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बीते शनिवार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि उन्होंने रूस के खिलाफ वित्तीय सहायता और प्रतिबंधों पर चर्चा करने के लिए रविवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की क्योंकि उनका देश रूसी सैनिकों की तरफ से गंभीर हमले का सामना कर रहा है। Volodymyr-Zelenskyy-5 यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बातचीत के एजेंडे में सुरक्षा के मुद्दे, यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता और रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को जारी रखना शामिल था।यूक्रेनी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी सांसदों को संबोधित किया।इस दौरान जेलेंस्की ने संकटग्रस्त देश को और मदद देने और रूसी तेल आयात को ब्लैकलिस्ट करने का आग्रह किया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK