Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

अकाली दल ने चंडीगढ़ प्रशासन के कर्फ्यू हटाने के निर्णय का किया स्वागत

Written by  Arvind Kumar -- May 04th 2020 04:54 PM
अकाली दल ने चंडीगढ़ प्रशासन के कर्फ्यू हटाने के निर्णय का किया स्वागत

अकाली दल ने चंडीगढ़ प्रशासन के कर्फ्यू हटाने के निर्णय का किया स्वागत

चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस केंद्र शासित प्रदेश से कर्फ्यू हटाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी तथा इसके साथ हालात सामान्य जैसे होने में सहायता मिलेगी। यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू करने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में आवश्यक संतुलन रखा गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य संबधी दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करके प्रशासन को सहयोग देना चाहिए। इस साहसिक तथा प्रगतिशील फैसले के लिए केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक वी.पी.सिंह बदनौर की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह फैसला लोगों की इच्छाओं के अनुरूप लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने वाहनों पर लगाई पाबंदी हटाने तथा शहर के विभिन्न सैक्टरों में स्थित दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने का सही निर्णय लिया गया है। [caption id="attachment_404323" align="aligncenter" width="705"]SAD welcomes Chandigarh Administration decision to lift the curfew अकाली दल ने चंडीगढ़ प्रशासन के कर्फ्यू हटाने के निर्णय का किया स्वागत[/caption] शहर में कोविड-19 से निपटने के समय नागरिकों को पहल देने के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि प्रशासन ने पहले भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी थी, जिससे सभी लोगों का फायदा हुआ था। अकाली नेता ने लोगों को सावधानियां बरतने तथा प्रशासन के इस निर्णय का सम्मान करने का अपील की ताकि स्थिति में लगातार सुधार होता रहे। उन्होने कहा कि हमें इस स्वास्थ्य सुरक्षा संबधी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि चंडीगढ़ की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई एक सफलता की कहानी बनी रहे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...