Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

स्कूल खोलने को लेकर सड़कों पर उतरी स्कूल एसोसिएशन, सरकार को दी खुली चेतावनी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 06th 2021 01:54 PM
स्कूल खोलने को लेकर सड़कों पर उतरी स्कूल एसोसिएशन, सरकार को दी खुली चेतावनी

स्कूल खोलने को लेकर सड़कों पर उतरी स्कूल एसोसिएशन, सरकार को दी खुली चेतावनी

रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला सचिवालय के बाहर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के इन अध्यापकों ने सरकार को खुली चेतावनी दी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब मॉल, बाजार, सिनेमाघर खुल सकते हैं, विवाह समारोहों में सैकड़ों की भीड़ जुट सकती है तो फिर सरकार को निजी स्कूल खोलने में आपत्ति किस बात की है? एसोसिएशन ने सीटीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर खुले शब्दों में कहा कि अगर 16 जुलाई से स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया गया तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सड़कों पर उतरकर इसका घोर विरोध करेगी। यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में होंगे भारत के ध्वजवाहक यह भी पढ़ें- पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे नकद पुरस्कार वहीं हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने सरकार और शिक्षा विभाग पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि बिना एसएलसी के सरकारी स्कूलों में पोर्टल पर ही दाखिलों की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है जिसे यह सर्वोच्चतम न्यायलय में चेलेंज करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK