Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला

Written by  Arvind Kumar -- February 26th 2020 03:18 PM
पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला

पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के बिघड़ रोड पर डीएवी स्कूल के पास पैसे के लेनदेन को लेकर आज सुबह अचानक दो गुट भिड़ गए। जिसमें दोनों गुटों के 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 6 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों गुटों में यह झगड़ा हुआ। फिलहाल दोनों पक्षों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। [caption id="attachment_391664" align="aligncenter" width="700"]Clash in Fatehabad | Scuffle in two groups in Fatehabad of Haryana पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला[/caption] एक पक्ष के घायल हुए करतार सिंह ने बताया कि सुबह उसकी दुकान पर नथुराम आया और उसने 2 साबुन घर पर देने की बात कही। करतार सिंह ने बताया कि उसने उधार पर साबुन देने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर नथुराम उसे गाली गलौज करने लगा और बात मारपीट तक जा पहुंची। करतार का आरोप है कि नथुराम ने अपने साथियों को बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। [caption id="attachment_391663" align="aligncenter" width="700"]Clash in Fatehabad | Scuffle in two groups in Fatehabad of Haryana पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े दो गुट, तेजधार हथियारों से किया हमला[/caption] वहीं इस मामले में घायल हुए दूसरे पक्ष के नथुराम ने बताया कि उसने करतार सिंह से 6 हजार रुपये लेने हैं। आज वह उसकी दुकान से साबुन लेने गया तो उसने पहले पैसे देने और बाद में साबुन देने की बात कही। लेकिन जब नथुराम के द्वारा करतार से 6 हजार रुपये मांगे गए तो उसने गाली गलौज शुरू कर दिया। जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों ने ही अपने साथियों को बुलाकर तेजधार हथियारों और लोहे की रॉड से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: एटीएम लूट की वारदात का पर्दाफाश, लुटेरों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...