Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कोर्ट ने फिर अंकित सेरसा-सचिन भिवानी को पांच दिन के रिमांड पर भेजा

Written by  Vinod Kumar -- July 23rd 2022 03:48 PM -- Updated: July 23rd 2022 03:51 PM
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कोर्ट ने फिर अंकित सेरसा-सचिन भिवानी को पांच दिन के रिमांड पर भेजा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कोर्ट ने फिर अंकित सेरसा-सचिन भिवानी को पांच दिन के रिमांड पर भेजा

पंजाबी गायक मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले शार्प शूटर शूटर अंकित सेरसा, सचिन भिवानी को 8 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज मानसा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ऐसे में दोनों अभी 5 दिन और पंजाब पुलिस की कस्टडी में रहेंगे। सेरसा और भिवानी से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। इससे पहले लाए गए शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी और कशिश के साथ मददगार केशव को जेल भेजा जा चुका है। Sidhu Moosewala murder: Kabaddi player who got weapons from Goldy Brar held अंकित सेरसा 19 साल की उम्र में गैंगवॉर में शामिल हो गया। परिवार ने उसे घर से बेदखल कर दिया है। छह माह पहले ही अंकित लॉरेंस गैंग में शामिल हुआ था। अंकित में पहली हत्या सिद्धू मूसेवाला की ही की है। अंकित सेरसा ने ही करीब जाकर मूसेवाला को गोलियां मारी थी। हत्या के बाद शूटर्स ने गाड़ी में जश्न भी मनाया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में अंकित सेरसा भी हथियार लहराता हुआ नजर आया था। दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट से अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस की वर्दी भी मिली थी। अंकित सेरसा के मोबाइल से ही पुलिस को जश्न का वीडियो मिला था। वीडियो में शार्पशूटर अंकित सेरसा के साथ प्रियवर्त फौजी, सचिन भिवानी, कपिल पंडित और दानाराम नजर आए थे। हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला अंकित सेरसा मूसेवाला की हत्या से पहले राजस्थान में 2 वारदातों को अंजाम दे चुका है। जानकारी के अनुसार मोनू डागर ने सेरसा को लॉरेंस के भाई अनमोल से मिलवाया। इसके बाद वो लॉरेंस गैंग में शामिल हो गया।


Top News view more...

Latest News view more...