Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

फुटबॉल मैच खेलते समय 28 साल के खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मैदान पर ही हो गई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 26th 2021 06:23 PM -- Updated: December 26th 2021 06:25 PM
फुटबॉल मैच खेलते समय 28 साल के खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मैदान पर ही हो गई मौत

फुटबॉल मैच खेलते समय 28 साल के खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मैदान पर ही हो गई मौत

खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। फुटबॉल के मैदान में मैच के दौरान ही एक खिलाड़ी की हार्ट-अटैक के कारण मौत हो गई। इस खिलाड़ी का नाम Sofiane Lokar है। ये हादसा उस समय हुआ जब मैच खेलते समय Sofiane Lokar अपनी ही टीम के गोलकीपर से टकरा गए थे। इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मैदान पर ही मौत हो गई। मैदान पर मौजूद लोगों ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। [caption id="attachment_561775" align="alignnone" width="700"]Sofiane Lokar heart attack football match, फुटबॉल मैच, शोफियान लोकार, फुटबॉल मैच, हार्ट अटैक सोफियाने लोकार[/caption] दरअसल, अल्जीरिया में लीग-2 टूर्नामेंट खेला जा रहा था। इसी टूर्नामेंट में Mouloudia Saida और ASM Oran क्लब के बीच मैच में यह घटना हुई। Sofiane Lokar इस मैच में Mouloudia Saida की तरफ से खेल रहे थे। Sofiane Loukar की उम्र महज 28 साल ही थी।  

दरअसल, ग्रुप-बी के इस मैच में पहले हाफ का खेल चल रहा था। इसी दौरान Sofiane Loukar अपने ही गोलकीपर से टकरा गए। इसके तुरंत बाद तो कुछ नहीं हुआ। Loukar को मैदान पर ही ट्रिटमेंट दिया गया और वे फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए, लेकिन करीब 10 मिनट के बाद उनको हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। [caption id="attachment_561780" align="alignnone" width="700"]Sofiane Lokar heart attack football match, फुटबॉल मैच, शोफियान लोकार, फुटबॉल मैच, हार्ट अटैक कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] Sofiane Loukar अपनी टीम के कप्तान भी थे। Sofiane Lokar की मौत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे और सभी का बुरा हाल गया। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। वीडियो सभी खिलाड़ी रोते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। [caption id="attachment_561781" align="alignnone" width="700"]Sofiane Lokar heart attack football match, फुटबॉल मैच, शोफियान लोकार, फुटबॉल मैच, हार्ट अटैक कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK