Advertisment

सौम्या का जज्बा: व्हीलचेयर पर बैठकर की मॉडलिंग, विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सौम्या का जज्बा: व्हीलचेयर पर बैठकर की मॉडलिंग, विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम
Advertisment
चंडीगढ़। (संजय मल्होत्रा) कहते हैं कि जब दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सोलन की सौम्या ठाकुर ने। सौम्या ठाकुर ने अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर चेन्नई में आयोजित विश्व के सबसे लंबे फैशन शो में हिस्सा लेकर अपना नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। चेन्नई में यह फैशन शो 23 से 24 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया जो लगातार 25 घंटे 10 मिनट तक चला। आपको बता दें कि सौम्या पंजाब यूनिवर्सिटी से आईटी में एमबीए कर चुकी हैं और हिमाचल के सोलन की रहने वाली हैं। चेन्नई में आयोजित इस फैशन शो में सौम्या ने व्हीलचेयर पर बैठकर मॉडलिंग की।
Advertisment
Divyang Girl पीटीसी न्यूज से खास बातचीत करते हुए सौम्या ठाकुर सौम्या का कहना है कि वो कुछ इसी तरह का मुकाम पाना चाहतीं थीं लेकिन दिव्यांगों के लिए अवसर कम होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसलिए उन्होंने शालिनी से संपर्क किया और काम मांगा। जिसके बाद उन्हें इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिला। सौम्या कहती हैं कि ये उनके सपने साकार होने जैसा अवसर था। यह भी पढ़ेंहरियाणा की छोरी का कमाल, फतह की साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी-
world-record entertainment-news haryana-hindi-news fashion ptc-news-haryana divyang longest-fashion-show somya-thakur chennai-fashion-show
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment