Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

राजनीति में उतरेगा सोनाली का परिवार, मर्डर मामले में कुलदीप बिश्नोई की भूमिक को भी बताया संदिग्ध

Written by  Vinod Kumar -- September 24th 2022 05:26 PM -- Updated: September 24th 2022 05:45 PM
राजनीति में उतरेगा सोनाली का परिवार, मर्डर मामले में कुलदीप बिश्नोई की भूमिक को भी बताया संदिग्ध

राजनीति में उतरेगा सोनाली का परिवार, मर्डर मामले में कुलदीप बिश्नोई की भूमिक को भी बताया संदिग्ध

हिसार/संदीप सैनी: सोनाली फोगाट के परिवार की तरफ से आज हिसार की जाट धर्मशाला में एक महापंचायत बुलाई गई। सर्व खाप महापंचायत में सोनाली के भाई रिंकू ढाका और वतन ढाका ने सोनाली के बयानों के लिए माफी मांगी। महापंचायत में सोनाली के परिवार ने कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं, सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मां की राजनीतिक विरासत अपनी मौसी को सौंपने की घोषणा की है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा कि गोवा में एक व्यक्ति ने सुधीर के सामने कुलदीप का नाम लिया था। वहीं, सोनाली की मौत के बाद भी कुलदीप बिश्नोई मुख्यमंत्री से हलके के विकास कार्यों के लिए मिले। हमारा मानना है कि कुलदीप बिश्नोई इस मामले में शामिल है। अगर वो शामिल नहीं हैं तो सामने आकर अपना स्पष्टीकरण दें। वहीं, अब सोनाली के परिवार ने राजनीति में उतरने का फैसला लिया है। पंचायत में सोनाली की बेटी ने खड़े होकर कहा कि अब मेरी मां की राजनीतिक विरासत मेरी मौसी पूनियां संभालेगी। सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा 23 अक्टूबर को आदमपुर में जनसभा बुलाई गई है। जनसभा में सोनाली फोगाट के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाया जाएगा और भविष्य की राजनीति का फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान सोनाली फोगाट ने विवादित ब्यान दिए थे। इसके बारे में सोनाली के परिवार ने कहा कि सुधीर ने सोनाली का ब्रेनवाश कर उससे ये बयान दिलवाए थे। बता दें कि सोनाली फौगाट की गोवा में मौत हो गई थी। मौत का कारण ड्रग का ओवरडोज बताया गया था। सोनाली के पीए सुधीर ने उन्हें मारने के लिए जानबूझकर ड्रग दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।


Top News view more...

Latest News view more...