ICC World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 6 विकेट से मात, छठी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन
ब्यूरोः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गेए आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच में 240 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 और लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।
- PTC NEWS