सुशील गुप्ता का बयान, कहा: हमारी सरकार बनने पर हरियाणा के हर खेते में पहुंचेगा SYL का पानी
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है। सुशील गुप्ता ने दावा किया है कि हरियाणा में आम आदमी की पार्टी की सरकार बनने पर 2025 में हरियाणा के हर गांव की डोल पर एसवाईएल का पानी पहुंचेगा। यह हमारा वादा नहीं गारंटी है। गुप्ता ने कहा कि आज तक केंद्र या प्रदेश की सरकार ने हरियाणा के किसी भी गांव में एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचाया। अब आम आदमी पार्टी ने ठाना है कि हरियाणा के हर खेत में एसवाईएल का पानी पहुंचाना है। पत्रकारों से बातचीत में सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ विधायकों सांसदों और मंत्रियों पर अपनी कॉलोनियों को वैध करवाने के भी आरोप जड़े। दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए दंगे को लेकर हरियाणा प्रभारी व राजसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगे करवाती है। अब तक भाजपा दिल्ली में दो बार दंगे करवा चुकी है। दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के हवाले कर दिया जाए तो दिल्ली में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। सुशील गुप्ता ने कहा कि यह जांच का विषय है कि दंगे करने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी का है या किसी और पार्टी का। जो दंगे करता है वह मानवतावादी विरोधी है। इस सब की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।