Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 23rd 2021 09:35 AM
छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप

छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप

रेवाड़ी। रेवाड़ी के 15 वर्षीय छात्र हार्दिक कुमार दीवान ने व्हाट्सएप के मुकाबले में भारतीय एप बनाया है। बीटल नामक इस ऐप से व्हाट्सएप की तरह सभी तरह की सुविधा प्राप्त की जाती है। गृह मंत्री अनिल विज ने हार्दिक को बधाई देते हुए प्रोजेक्ट को तकनीकी विभाग में भेजकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। [caption id="attachment_476948" align="aligncenter" width="700"]Beetle App Download छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप[/caption] हार्दिक कुमार रेवाड़ी के कैमरे स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। विज से मुलाकात में हार्दिक ने बताया कि उनके द्वारा बनाया बीटेल (beetle app) सोशल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसमें व्हाट्सएप की तरह डाक्यूमेंट्स, वीडियो, ऑडियो, फोटो, पीडीएफ, शेयर करने के अलावा ऑडियो, वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। [caption id="attachment_476949" align="aligncenter" width="700"] छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप[/caption] हार्दिक ने बताया कि बीटल ऐप प्राइवेसी को लेकर पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसके संदेशों और कॉल को किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता। इस ऐप को बनाने में उन्हें 3 महीने का समय लगा है वह इसमें और भी कई तरह की सुविधाएं देने पर काम कर रहे हैं। [caption id="attachment_476946" align="aligncenter" width="700"]Beetle App Download छात्र ने बनाई Whatsapp को टक्कर देने वाली स्वदेशी beetle एप[/caption] इस एप्लीकेशन को बड़े स्तर पर लेकर जाने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा फंड की आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने तकनीकी शिक्षा व गृह मंत्री अनिल विज से सरकार द्वारा सहायता दिलाने के लिए अनुरोध किया है। मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। यह भी पढ़ें- धरने पर बैठे किसानों को जनहित में खाली कर देनी चाहिए सड़कें: नयनपाल रावत यह भी पढ़ें- देशभर में होंगी किसान महापंचायत, बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे: टिकैत


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK