Advertisment

haryana budget session: वीडियो देखने के बाद सीएम मनोहर लाल ने मानी गलती, कादियान का निलंबन हुआ वापस

author-image
Vinod Kumar
New Update
haryana budget session: वीडियो देखने के बाद सीएम मनोहर लाल ने मानी गलती, कादियान का निलंबन हुआ वापस
Advertisment
BBMB में राजस्थान के सदस्य बनने पर आपत्ति नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान यदि बीबीएमबी में राजस्थान का भी सदस्य बनाया जाए तो हमें कोई एतराज नहीं है वर्तमान में जो व्यवस्था की गई है उस पर हरियाणा और पंजाब दोनों को आपत्ति है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बारे में मैं प्रधानमंत्री से बातचीत करूंगा
Advertisment
कादियान का निलंबन वापस नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक रघुवीर कादियान के साथ सदन में पहुंचे। बिल की प्रतियां फाड़ने पर रघुबीर सिंह कादियान ने सदन में आकर खेद जताया। संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेसी विधायक रघुवीर कादियान का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित हो गया और कांग्रेस विधायक डॉ रघुवीर सिंह कादयान का निलंबन वापस हुआ। सीएम ने वीडियो देखने के बाद मानी गलती सदन में विधायक रघुवीर कादियान की ओर से धर्मांतरण विधेयक की प्रतियां फाड़ने के मामले मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि मेरे बयान के बाद बिल को फाड़ा गया था। सीएम ने ये बयान घटना का वीडियो देखने के बाद दिया है। दरअस नेता विपक्ष ने मांग की थी कि उस दिन की कार्यवाही का वीडियों देखा जाए, अगर वीडियों में यह साफ नहीं होता कि उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान से पहले प्रतियां फाड़ी थी तो वे खुद रघुबीर कादियान से सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे। इसके बाद वीडियो देखने के लिए सदन की कार्यवाही को रोका गया। वीडियो देखने से ये साफ हुआ कि सीएम के बयान के बाद रघुवीर कादियान ने बिल की कॉपियां फाड़ी थी। इस बात को सीएम ने अब अपने बयान में स्वीकार किया है। इसके बाद नेता प्रति पक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने स्पीकर से की रघुबीर कादियान का निलंबन वापस लेने की मांग की है। इस पर स्पीकर ने कहा कि रघुबीर कादियान यहां आकर खेद प्रकट करे तो उनके निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव लाया जाएगा।   होमगार्ड की संख्या बढ़ाने की मांग विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा गठन के समय 14024 होमगार्ड थे, जबकि जनसंख्या 92 लाख और सात जिले थे। अब जनसंख्या 2 करोड़ 90 लाख है और जिले 22 हैं। इसलिए होमगार्ड की संख्या भी तीन गुणा बढ़ाई जाए। गीता भुक्कल ने की एसपीओ की सेवानिवृति उम्र बढ़ाने की मांग। विज की ओर से कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने जवाब दिया कि सुझाव अच्छा है, लेकिन बजट भी देखना पड़ता है। इसलिए अभी यह संभव नहीं है। मई 2022 तक दे दिए जाएंगे टेबलेट कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि आठवीं और नौवीं के बच्चों को सरकार टैब क्यों नहीं दे रही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले हमारा विचार यही था कि हम आठवीं से 12वीं तक के बच्चों को टैब देंगे, लेकिन पहले हम 10वीं से 12वीं के बच्चों को टैब देंगे। बाद में आठवीं और नौवीं के बच्चों को टैब देने पर विचार होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को टैब देंगे। मई 2022 तक यह टैब दे दिए जाएंगे। इस पर साढ़े छह सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। हरियाणा सरकार अगले शिक्षा सत्र से बच्चों को टैब उपलब्ध कराएगी विपक्ष ने स्कूलों छात्रों को टेबलेट देने का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी के सवाल के जवाब में कहा कि कोविड की वजह से टैब देने में देरी हुई है, लेकिन अब टैब देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। haryana budget session: हरियाणा विधानसभा बजट की कार्यवाही सोमवार को शनिवार-रविवार को अवकाश के बाद फिर शुरू हुई। सदन की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरु हुई।-
-haryana-news haryana haryana-budget-session haryana-budget
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment