Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

हरियाणा की मशहूर रागनी कलाकार सरिता चौधरी की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या अभी नहीं हो पाया साफ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 07th 2022 05:26 PM -- Updated: February 07th 2022 05:34 PM
हरियाणा की मशहूर रागनी कलाकार सरिता चौधरी की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या अभी नहीं हो पाया साफ

हरियाणा की मशहूर रागनी कलाकार सरिता चौधरी की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या अभी नहीं हो पाया साफ

हरियाणा की मशहूर रागनी कलाकार सरिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोनीपत के सेक्टर 15 में सरिता चौधरी का शव उनके घर पर मिला है। सरिता का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके मुंह से निकल खून निकल रहा था। अभी यह साफ नही हो पाया है कि सरिता चौधरी ने सुसाइड किया है या फिर उनकी हत्या हुई है। सरिता चौधरी के पति ओमबीर की पहली ही मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जब सरिता ने घरवालों को फोन नहीं उठाया तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद परिवारर के सदस्य दरवाजे तोड़ कर अंदर घुसे, लेकिन तब तक सरिता की मौत हो चुकी थी। सरिता चौधरी सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहती थीं। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका थी। वह हरियाणा की बड़ी स्टेज कलाकार थीं और लोक संगीत की लोकप्रिय रागनी गायिका थीं। उनकी यूट्यूब पर अनेक रागनी हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में पसंद की जाती हैं। Gurugram लोक गायिका सरिता चौधरी की मौत हुई है या उन्होंने आत्यहत्या की है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है। सवाल ये है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई। अगर किसी ने हत्या किया तो घर में कैसे घुसा और पड़ोसियों को इसकी भनक तक कैसे नहीं हुई। अगर सरिता ने सुसाइड किया है तो आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उनको ऐसा कदम उठाना पड़ा। उन्हें आर्थिक रूप से कोई परेशानी भी नहीं थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK