शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, दो कश्मीरी पंडित भाइयों का नाम पूछकर आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेब के बगीचे में दो कश्मीरी पंडित भाइयों से पहले उनका नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग में सुनील कुमार भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई और उनके भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुनिल भट्ट के भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस आतंकी वारदात को शोपियां के चोटीगाम गांव में अंजाम दिया गया है। सेब के बगीचे में काम करने के दौरान दोनों पर फायरिंग हुई। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सुनील का परिवार 1990 के दशक में भी घाटी छोड़कर नहीं गया। घटनास्थल पर पुलिस एवं सेना के अधिकारी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। सोमवार शाम को भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर एक हिंदू परिवार को निशाना बनाया। ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ था।
टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों में भारी गुस्सा है। कश्मीरी पंडितों का कहना है कि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं है। घाटी में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों, बाहरी मजदूरों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में आतंकवादियों ने सरकारी कार्यालय में कश्मीरी पंडित का नाम पूछकर उसे गोली मार दी थी। मई महीने में ही कुलगाम में कश्मीरी पंडित शिक्षिका की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।