शेन वॉर्न की मौत पर थाई पुलिस का बड़ा खुलासा, कमरे और तौलिये पर मिले थे खून के धब्बे
थाईलैंड में छुट्टियां मनाते समय लीजेंड स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार की रात को निधन हो गया था। उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हार्ट अटैक आने पर उनके दोस्तों ने लग्जरी विला में उन्हें सीपीआर दिया था, ताकि उनकी जान बचाई जा सके, लेकिन ये प्रयास नाकाफी रहे।
रविवार को स्काईन्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने थाई मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि थाई पुलिस को उस कमरे के फर्श और तौलियों पर खून मिला जिसमें वार्न ठहरे हुए थे। स्थानीय प्रांतीय पुलिस के कमांडर सतीत पोलपिनित ने थाई मीडिया से कहा कि कमरे में काफी ज्यादा खून पड़ा मिला था। जब सीपीआर शुरू हुआ था तो वार्न ने खांसी से कुछ तरल पदार्थ और खून निकल रहा था।
वहीं, कोह समुई के बो फुट पुलिस स्टेशन के अधीक्षक युताना सिरिसोम्बा के अनुसार वार्न ने हाल में हृदय रोग विशेषज्ञ एक डॉक्टर से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने इसे संदिग्ध मौत के रूप में देखने से इनकार कर दिया।
वार्न छुट्टियां मनाने के लिये अपने दोस्तों के साथ कोह समुई द्वीप पर गये थे। स्थानीय पुलिस सूचना के अनुसार वार्न के एक दोस्त ने पाया कि यह महान आस्ट्रेलियाई शाम पांच बजे कोई जवाब नहीं दे रहा था। एम्बुलेंस का इंतजार करते हुए ग्रुप ने वार्न को सीपीआर दियान, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वार्न के प्रबंधन ने बाद में एक संक्षिप्त बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की थी।