The Kashmir Files फिल्म को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों पर बनी ये फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को हरियाणा सरकार ने छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं विभाग को अब यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स अलग-अलग श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें।
इस बीच फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का धन्यवाद किया। विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले को लेकर कहा है कि सरकार के इस फैसले से कोरोना काल में समस्या झेल रही सिनेमा इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी। वहीं इस फैसले पर उन्होंने सीएम खट्टर का धन्यवाद भी किया है।