Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

The Kashmir Files फिल्म को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों पर बनी ये फिल्म

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 12th 2022 11:58 AM -- Updated: March 12th 2022 02:08 PM
The Kashmir Files फिल्म को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों पर बनी ये फिल्म

The Kashmir Files फिल्म को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री, कश्मीर पंडितों पर बनी ये फिल्म

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को हरियाणा सरकार ने छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं विभाग को अब यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स अलग-अलग श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें।  

इस बीच फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का धन्यवाद किया। विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले को लेकर कहा है कि सरकार के इस फैसले से कोरोना काल में समस्या झेल रही सिनेमा इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी। वहीं इस फैसले पर उन्होंने सीएम खट्टर का धन्यवाद भी किया है। Land Purchase Committee Chandigarh CM Manohar Lal 6 माह तक मिलेगी छूट जानकारी के मुताबिक 6 माह के दौरान थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। आबकारी विभाग को राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति करने के लिए वित्त विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। इस बात की जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में दी गई है। The Kashmir Files,Vivek Agnihotri, Manohar Lal Khattar, haryana haryana news अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दिखाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं, लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों के उपद्रव से कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से बेघर होना पड़ा था। बता दें कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। The Kashmir Files,Vivek Agnihotri, Manohar Lal Khattar, haryana haryana news

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK