covid update: ओमिक्रोन के एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस, तीसरी लहर की आहट!
नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही है। कोरोना महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। सबसे बड़ी चिंता कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर है। इसके मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 358 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 293 लोगों की मौत हो गई।
अबतक 4 लाख 80 हजार 290 की मौत
मंगलवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 75 हजार 456 है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 64501 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग रिकवर हो चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 687 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।
दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है।
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां सोमवार को 26 नए केस मिले, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई। ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है। वहीं, केरल में 57 मामलों के साथ चौथे पायदान पर है।