Tue, Apr 30, 2024
Whatsapp

खादी को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रदेश भर में खोले जाएंगे ‘हरखादी स्टोर’

Written by  Arvind Kumar -- November 07th 2019 05:56 PM
खादी को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रदेश भर में खोले जाएंगे ‘हरखादी स्टोर’

खादी को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रदेश भर में खोले जाएंगे ‘हरखादी स्टोर’

चंडीगढ़। खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में ‘हरखादी स्टोर’ खोले जाएंगे। पहला ‘हरखादी स्टोर’ पंचकूला में खोला गया है और दूसरा ‘हरखादी स्टोर’ का शुभारंभ झज्जर में किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि हरखादी स्टोर खोलने के लिए चार श्रेणी बनाई गई है, जिसमें ग्रामीण में एक, छोटे शहर में एक, नगर में दो तथा क्लास वन सिटी में हर पांच किलोमीटर पर खुलेंगे, क्लास वन सिटी में इसकी लिमिट केवल चार की रखी गई है। [caption id="attachment_357394" align="aligncenter" width="700"]Har-khadi-store खादी को दिया जाएगा बढ़ावा, प्रदेश भर में खोले जाएंगे ‘हरखादी स्टोर’[/caption] कक्कड़ ने बताया कि इस समय हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड का सामान हैफेड के स्टोरों पर बिक रहा है। इन स्टोरों पर वस्त्र के साथ-साथ दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली ग्रामोद्योग में बनी स्वदेशी वस्तुएँ मिलेंगी जिसमें कॉस्टमेटिक, सर्फ, साबुन, अचार, मुरबा, हेयर ऑयल, मेंहदी, हैफेड का आटा, सरसो का तेल, धूप-अगरबत्ती, चाय की पत्ती, रिफाइड ऑयल, विभिन्न प्रकार के मसाले, बैल्ट सहित अन्य प्रोडेक्ट मिलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे प्रोडेक्ट बनाने वाले को अपने साथ जोड़ लेगा ताकि उनका प्रोडेक्ट आसानी से हरखादी स्टोर पर बिक सके। यह भी पढ़ें : ज्यादा दिन जेल से बाहर नहीं रह पाएगी हनीप्रीत? हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक 11 यूनिट लगाई गई है। यूनिटों में ओर प्रोग्रेस करने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 नए रोजगार शुरू हुए है तथा 70 लाख से 75 लाख रूपए की सब्सिडी दी गई है। कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मिशन है कि हरियाणा प्रदेश में खादी व ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जाए। ताकि ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...