Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

आज का राशिफल 1 जुलाई 2021

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  PTC NEWS -- July 01st 2021 12:01 AM -- Updated: June 30th 2021 09:38 PM
आज का राशिफल 1 जुलाई 2021

आज का राशिफल 1 जुलाई 2021

Forecast for 1st July 2021 By: Dr Prem Kumar Sharma (Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant) Email: psharma@premastrologer.com मेष आप अपना फिटनेस बरकरार रखने में कामयाब साबित होंगे,मेहनत करते रहना होगा। चैरिटी का काम करने से आपको मानसिक और आत्मिक सुख मिलने की उम्मीद है। कार्यक्षेत्र में आप जितना किसी काम को अनकूल करना चाहेंगे वो उतना कठिन हो रहा। किसी विषम परिस्थिति में परिवार आपके लिए मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा रहने वाला है। आज अचानक किसी खूबसूरत यात्रा का प्लान बनने की उम्मीद है,अपना बैग तैयार रखें। किसी प्रॉपर्टी डील से आज आपको शानदार आमदनी होने की उम्मीद नजर आ रही है। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : नारंगी वृष प्रॉपर्टी का काम करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है,आगे बढ सकते हैं। फिटनेस के लिए की गई मेहनत का फल नजर आए इसके लिए सब्र रखना होगा। आमदनी बढाने के लिए किया जा रहा प्रयास अब सफल होता नजर आ रहा है। प्रोफेशनल क्षेत्र में एक ही तरह का काम करते करते थोड़ी सी बोरियत हो सकती है। परिवार में शांति और प्यार बने रहने की उम्मीद की जा सकती है,भरोसा रखना होगा। आउटिंग पर जाना भले ही जेब पर भारी पड़ रहा हो लेकिन रोमांच से भरपूर रहेगा। शुभ अंक : 9 शुभ रंग : सैंडी ब्राउन मिथुन व्यायाम की शुरुआत ही आपकी फिटनेस के लिए आधी सफलता साबित हो सकती है। आमदनी बढाने और आर्थिक स्तर पर सुरक्षित महसूस करने का प्रयास सफल होगा । प्रोफेशनल क्षेत्र में आज आप थोड़ा परेशान रहने वाले हैं ,कोई गलती होने की संभावना है। परिवार का कोई नौजवान उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश जाने का प्लान कर सकता है। आपके सामने किसी दूसरे शहर घूमने जाने का प्रस्ताव आने की उम्मीद नजर आ रही है। आपके द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है,आगे बढ सकते हैं। किसी बड़ी हॉबी को पूरा करने में आज अपना पूरा दिन बिता सकते हैं,संतुष्टि मिलेगी। शुभ अंक : 6 शुभ रंग : टियल कर्क आप अपनी सक्रिय जीवनशैली की बदौलत बहुत सारी बीमारियों से बचे रहने वाले हैं। आर्थिक स्तर पर खुशहाली बने रहने की उम्मीद है,आपकी आमदनी बढने के संकेत हैं। किसी प्रोजेक्ट पर पैनी नजर बनाए रखना गलती होने की संभावना को खत्म कर देगा। परिवार के लोगों के बीच गलतफहमी न रहे इसके लिए बातचीत होते रहना जरुरी है। छुट्टियों में कहीं घूमने जाना का सपना जल्द ही पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। प्रॉपर्टी का की भी मामला उठाने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं लग रहा है। समाजिक क्षेत्र में अचानक आपकी अहमियत बढ जाने की संभावना दिख रही है। शुभ अंक : 17 शुभ रंग : लेवेन्डर सिंह जो लोग लाइफस्टाइल डिजिज से जूझ रहे हैं उन्हें बदलने मौसम में अपना ख्याल रखना होगा। कहीं से लिए गए उधार का छोटा सा हिस्सा चुकाने में सफल हो सकते हैं,प्रयास करते रहें। किसी बड़ी परियोजना या टास्क को पूरा कर सीनियर की नजर में अच्छी छवि बना पाएंगे। करीबी मेहमान के घर आने से आज परिवार में आनंद का माहौल रहने की उम्मीद है। लंबे सफर में थकान से बचने के लिए कोई उपाय करना होगा,पूरी तैयारी के साथ निकलें। आप में से कुछ लोगों को आज गिफ्ट या पैसा मिलने की संभावना बन रही है। शुभ अंक : 7 शुभ रंग : मरुन कन्या आज आपकी किस्मत का सितारा चमकने वाला है,दिन उत्साह जनक रहने वाला है। वित्तीय क्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी,बचत के प्रति लापरवाह रहना सही नहीं। सेहत के स्तर पर कोई छोटी जड़ पकड़ ले इससे पहले उससे निपट लेना जरुरी है। कोई प्रोफेशनल काम समय पर खत्म हो जाने से बचे हुए वक्त को स्वंयं पर लगाएंगे। एक कामकाजी महिला के लिए घर और ऑफिस में तालमेल बिठाना कठिन रहेगा। दोस्तों या परिवार के साथ कोई रोमांचक ट्रिप प्लान किए जाने की उम्मीद है,तैयार रहें। समाजिक क्षेत्र में आपकी दिलचस्पी बढने के संकेत हैं,अपना दायरा बढा सकते हैं। शुभ अंक : 11 शुभ रंग : पिंक तुला किसी खेलकूद वाली गतिविधि में हिस्सा लेने से आपका फिटनेस बरकरार रह सकता है। फिजूलखर्ची रोक कर आप बहुत हद तक अपनी वित्तीय समस्या को कम कर सकते हैं। प्रोफेशनल स्तर पर आपको पहचान मिलने या फिर सम्मानित किए जाने की संभावना है। आपकी मुसीबत के समय परिवार आपके लिए ढाल बनकर खड़ा नजर आने वाला है। करीबी लोगों के साथ किसी रोमांचक ट्रिप पर जाने का अवसर मिलने की उम्मीद है। निवेश करने के मकसद से प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं,निर्णय सही साबित होगा। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : नारंगी वृश्चिक अच्छी सेहत के लिए व्यायाम की अहमियत समझकर इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। किसी जगह निवेश करने का फायदा टेक्स सेविंग्स में मिलने में मिल जाने की उम्मीद है। ऑफिस में आज अपने कदम फूंक फूंक कर रखें आज कोई आपका पीछा कर रहा है। परिवार में शांति और सुकून बने रहने की अपेक्षा रख सकते हैं,राहत की सांस ले सकेंगे। किसी लंबी यात्रा को रास्ते में ही रोकना पड़ सकता है, स्थिति के अनुरूप तैयार रहें। आप में से कुछ लोगों द्वारा प्रॉपर्टी खरीदे जाने की संभावना बन रही है,कोशिश करते रहें। यदि आपको खुद के कदम पर संदेह हो रहा है तो थोड़ वक्त लें और इस पर विचार करें। शुभ अंक: 6 शुभ रंग : फिरोजा धनु किसी नए घर में शिफ्ट होने से आपको बेइंतहां सुकून महसूस होने की उम्मीद है। अच्छी सेहत के लिए आपको खाने पीने की आदत को नियंत्रित करने की जरुरत है। गोल्ड या किसी अन्य धातु में निवेश करने का सही अवसर है आगे बढा जा सकता है। अपने नए विचार को कार्येक्षेत्र में लागू कर सकते हैं ,सफल होने में थोड़ा वक्त लगेगा। ऑफिसियल ट्रिप शानदार रहने वाला है,बड़ी डील फाइनल होने की उम्मीद दिख रही। आपकी अद्भूत विश्लेषण क्षमता आपको अपने परिजन का मनोभाव समझा सकता है। शुभ अंक : 11 शुभ रंग : केसरिया मकर यात्रा के दौरान आपको अभूतपूर्व अनुभव और आनंद मिलने की उम्मीद दिख रही है। खान पान में परिवर्तन के जरिये भी आपको तनाव से मुक्त मिल सकती है,प्रयास करें। वित्तीय स्तर पर आपका सुनहरा दिन आने वाला है,कई स्तर पर आमदनी हो सकती है। प्रोफेशनल क्षेत्र में द्वारा किए गए काम की तारीफ उपरी लेवल तक पहुंचने वाली है। जिन लोगों को अपने लिए थोड़ा सुकून का वक्त चाहिए एक शार्ट ब्रेक का प्रयास करेंगे। आप में से कुछ लोग खेलकूद या अपनी किसी हॉबी को पूरा करने में व्यस्त रहने वाले हैं। आपके द्वारा ली गई संपत्ति से मिलने वाला रिटर्न कुछ खास नहीं रहेगा,इंतजार करें। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : सिल्वर कुंभ खाने पीने में नियंत्रण और नियमित व्यायाम आपको सेहतमंद और सक्रिय बनाए रखेगा। वित्तीय फायदे वाले किसी निर्णय को लेने से पहले गंभिरता से विचार करना जरुरी होगा। प्रोफेशनल स्तर पर आपके सामने शानदार अवसर आने की उम्मीद नजर आ रही है। परिवार के किसी सदस्य की अवांछित मांग मानने के बदले आप कोई स्टेंड ल सकते हैं। आपके द्वारा की जाने वाली यात्रा कई मायने में आपके लिए बेहद अच्छा साबित होगा। प्रॉपर्टी खरीदने के रास्ते में कई अड़चन आने वाला है ,उसका सामना करने में सक्षम हैं। आप में से कुछ लोगों को सेलिब्रेटी जैसा आनंद लेने का अवसर मिलने की उम्मीद है। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : स्काई ब्लू मीन मौसम की वजह से बीमार चल रहे लोगों को अब जल्द राहत मिल जाने वाली है। आप अपना कोई बड़ा सपना पूरा करने के लिए सेविंग्स करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आप अपने किसी निजी काम को लेकर व्यस्त रह सकते हैं। गृहणियां अपनी व्यस्तता के बावजूद गॉशिप के लिए समय निकालने में सफल होंगी। यात्रा के विकल्प खुला रखें अंतिम समय में किसी परिवर्तन की संभावना बन रही है। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी निर्णय के लिए आज का दिन आदर्श रहेगा ,बेफिक्र आगे बढें। कोई करीबी आज आपके साथ वक्त बिताने आपके घर आने वाला है,उत्साहित रहेंगे। शुभ अंक : 5 शुभ रंग : सी ग्रीन


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK