Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

आज का राशिफल 4 जुलाई 2021

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  PTC NEWS -- July 04th 2021 12:01 AM -- Updated: July 03rd 2021 11:47 PM
आज का राशिफल 4 जुलाई 2021

आज का राशिफल 4 जुलाई 2021

Forecast for 4th July 2021 By: Dr Prem Kumar Sharma (Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant) Email: psharma@premastrologer.com मेष फिटनेस के दिवाने लोगों का लक्ष्य पतला होना रहेगा इसके लिए जरुरी प्रयास कर सकते हैं। आप के पास पैसे की समस्या नहीं है फिर भी कुछ भी मंहगा खरीदने से पहले सोच विचार करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रतिष्ठा बढने की उम्मीद है,आप लोगों को अच्छे से मैनेज कर सकेंगे। घरेलू स्तर पर व्याप्त तनाव को दूर कर प्रसन्नता का माहौल बनाकर रखने में सफल हो सकते हैं। यात्रा पर जाना न सिर्फ रोमांचक रहेगा बल्कि आपको कई खास अनुभव भी होने की उम्मीद है। पैतृक संपत्ति का कोई हिस्सा आपके नाम किए जाने की संभावना बन रही है,इससे संतुष्ट रहेंगे। शुभ अंक : 11 शुभ रंग : पिच वृष बीमार लोग अपनी दवा को लेकर गंभीर रहें,कोर्स अधूरा छोड़ने पर दुबारा होने का खतरा रहेगा। आपके पास खर्च करने के लिए पैसे हैं ऐसे में जमकर खरीददारी किए जाने की उम्मीद दिख रही। आप अपने इनोवेटिव आइडिया के जरिये कार्यक्षेत्र में झंडे गाड़ सकते हैं,रुतवा बढ सकता है। घर में किसी रोचक इंसान के आगमन से प्रसन्नता का माहौल रहने वाला है,जमकर मस्ती होगी। आप में से कुछ लोग ट्रिप पर जाने वाला कोई ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं,इसे लेकर उत्साहित रहेंगे। अपनी छवि में बदलाव लाने से आपके लिए खुद की मार्केटिंग करना आसान हो जाने वाला है। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : नारंगी मिथुन जो लोग बिजनेस के क्षेत्र में नए हैं उनका काम रफ्तार पकड़ने वाला है,आमदनी शुरु होगी। व्यायाम को थोड़ा हल्के ढंग से भी करने का फायदा महसूस कर सकेंगे,आत्मविश्वास बढेगा। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण अभी भले कठिन लग रहा है लेकिन भविष्य के लिए जरुरी कदम है। आजजितना हो सके घर का माहौल हल्का बनाए रखने का प्रयास करेंगे,इसमें सफलता मिलेगी। यात्रा आपको मानसिक रुप से तरोताजा कर देगा ,आप जल्द ही जाने का विचार कर सकते हैं। पेपर वर्क अधूरा रह जाने से प्रॉपर्टी का मामला सुलझने में वक्त लग सकता है,सब्र करना होगा। लंबे समय से चल रहा मानसिक तनाव अब दूर हो जाने वाला है,आप जीवन के अच्छे दौर में है। शुभ अंक : 7 शुभ रंग : ग्रे कर्क जो लोग पहली बार जिम में हाथ आजमा रहे हैं उन्हें थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है। किसी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी का इंतजाम करना अब संभव हो सकता है,प्रयास शुरु करेंगे। प्रोफेशनल क्षेत्र में काम में डूब जाने से न सिर्फ परिणाम बेहतर होगा आप तनावमुक्त रहेंगे। आप में से कुछ लोग अपनी घरेलू समस्या को लेकर परेशान रहेंगे,हौसला बनाए रखना होगा। ड्राइव करके शहर से बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं,बेहद मजेदार अनुभव रहेगा। किसी पुश्तैनी मकान को बिल्डर्स फ्लैट में बदलने का विचार किए जाने की संभावना है। शुभ अंक : 15 शुभ रंग : लाल सिंह सेहत के प्रति जागरुक रहने से आपको अत्यधिक लाभ महसूस होने वाला है। वित्तीय स्तर पर स्थिरता लाने के लिए फालतू खर्च में कमी लाया जा सकता है। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी बड़े काम को सौंप कर निश्चिंतता का अनुभव कर पाएंगे। परिवार के किसी बच्चे की जिद से परेशान रहेंगे,उसे अनुशासन की जरुरत होगी। लवर के साथ खूबसूरत जगह की यात्रा पर जाना रोमांचक अनुभव हो सकता है। प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा रखने वालों के सामने लोन को लेकर कुछ समस्या रहेगी। किसी जरुरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहना आपकी समाजिक प्रतिष्ठा बढाएगा। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : बेबी पिंक कन्या फिट रहने के लिए नए विचारों को लागू कर सकते हैं,इसका फायदा सेहत में महसूस करेंगे। आपकी वित्तीय संभावनाओं को बढाने के लिए कोई सुनहरा अवसर सामने आने वाला है। प्रोफेशनल स्तर पर यदि प्रतिद्वंदिओं से आगे बढना चाहते हैं तो अपनी रफ्तार बढानी होगी। शहर से बाहर रहने वाले किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहने वाला है। ट्रैन से कहीं यात्रा करने की संभावना बन रही है,ये आपके लिए नया अनुभव साबित हो सकता है। प्रॉपर्टी का मामला आपसी सहमति से सुलझा लिए जाने की उम्मीद है,फैसला संतोषजनक रहेगा। शुभ अंक : 8 शुभ रंग : हरा तुला लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों की सेहत में तेजी से सुधार होने के संकेत दिख रहे हैं। आमदनी में बढोतरी होने की वजह से कोई लोन चुका पाना आपके लिए आसान होगा। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण परियोजना के लिए बॉस आप पर भरोसा कर सकेंगे। जीवनसाथी आपकी सलाह पर अमल कर सकता है लेकिन एक हद तक, समझदारी रखें। कोई दोस्त या रिश्तेदार आपको एक शानदार छुट्टी प्लान करने की सलाह देने वाला है। वर्तमान परिस्थिति में प्रॉपर्टी में पैसा लगाना एक समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है। शुभ अंक : 17 शुभ रंग : बैंगनी वृश्चिक फिट रहने के लिए आप व्यायाम की अहमियत को समझ पाएंगे,इस पर अमल कर सकते हैं। वित्तीय स्तर पर किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी ,आमदनी बढाने का प्रयास सफल रहेगा। आपकी सेलरी में बढोतरी या किसी तरह का इंक्रिमेट मिलने की संभावना नजर आ रही है। किसी मुद्दे क लेकर आपका जोश परिवार पर भारी पड़ेगा,आज रोमांचक दिन बिता सकेंगे। सड़क मार्ग से यात्रा करते समय आज आपको विशेष तौर पर सावधान रहने की जरुरत है। प्रॉपर्टी लेने के लिए विचार विमर्श का दौर चलता रहेगा, कई विकल्प पर विचार किया जाएगा। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : फरोजा धनु आज परिवार के साथ समय बिताने का बेहतरिन अवसर मिलने वाला है,इसका मजा लेंगे। आप में से कुछ लोग लंबी यात्रा प्लान कर सकते हैं,आपके लिए अच्छा अनुभव रहने वाला है। सेहत को लेकर निश्चिंत रहेंगे,आप के द्वारा किए गए प्रयास से किसी तरह की चिंता नहीं रहेगी। लंबे समय से रुका हुआ एरियर मिल जाने वाला है,इससे आपकी कई समस्या हल हो जाएगी। प्रोफेशनल स्तर पर आपके किसी बड़े डर से आज सामना होने की संभावना है,संभल कर चलें। आपके द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी को रेंट पर दिए जाने की उम्मीद है,अच्छा रेंट मिल सकता है। समाजिक क्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है,सम्मान दिए जाने के संकेत हैं। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : हल्का गुलाबी मकर त्वचा की समस्या का सामना करने वालों के लिए प्रकृतिक उपचार ज्यादा कारगर रहेगा। किसी अनअपेक्षित माध्यम से आमदनी होने की संभावना बन रही है,वित्तीय मजबूती आएगी। प्रोफेशनल स्तर पर आपका डंका बजने वाला है,अपने काम से सबको प्रभावित कर सकेंगे। परिवार के किसी बच्चे के अच्छे प्रदर्शन पर घर के बड़ों की शाबाशी मिलने की उम्मीद है। प्रॉपर्टी डील करने जा रहे लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने की संभावना दिख रही है। किसी समाजिक समारोह में अपने करीबी और खास लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। शुभ अंक : 17 शुभ रंग : नेवी ब्लू कुंभ आर्थिक स्तर पर उन्नति होने के संकेत हैं, आमदनी बढने से आपके लाइफस्टाइल में परिवर्तन आएगा। प्रोफेशनल स्तर पर अपने काम में फोकस रहने के बदले गॉशिप का हिस्सा बनना आपको भारी पड़ेगा। पढाई के क्षेत्र में परिवार के किसी बच्चे के प्रदर्शन से नाखुश नजर आएंगे,बेहतर किया जा सकता था। लंबे समय से अपेक्षित किसी यात्रा का प्लान बनने से आप बेहद उत्साहित रहने वाले हैं,यात्रा सफल होगी। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा रखने वाले इस दिशा में कदम बढा सकते हैं,सफलता मिलेगा। सही खान पान का साकारात्मक असर आपकी सेहत में नजर आने वाला है,प्रयास जारी रखना होगा। शुभ अंक : 11 शुभ रंग : केसरिया मीन आज आपको प्रॉपर्टी के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने की उममीद नजर आ रही है। आप अपने गंभीर व्यवहार के कारण प्रॉपर्टी के विवादित मामले का हल निकाल सकते हैं। आज नए घर के लिए कोई मंहगा सामान खरीदे जाने की उम्मीद नजर आ रही है,तैयार रहें। आउटडोर गेम खेलना शुरु करने का फायदा मिलने वाला है,पहले से ज्यादा फिट नजर आएंगे। आपकी आमदनी में बढोतरी होने की संभावना है,अपनी तरफ से हर स्तर पर मेहनत करेंगे। गृहणियां अपने पहल से घर के वातावरण को बदलना चाहेंगी ,कोशिश में कामयाब हो सकते हैं। शुभ अंक : 7 शुभ रंग :लेमन


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK