Advertisment

IPL auction 2022 second day: आज इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, अब तक ये हैं इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

author-image
Vinod Kumar
New Update
IPL auction 2022 second day: आज इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, अब तक ये हैं इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
Advertisment
IPL auction 2022 second day: आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन का पहला दिन जोरदार रहा। नीलामी का पहला दिन शानदार रहा। हालांकि शनिवार को मुख्य ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स ने नीलामी की शुरुआत की थी, लेकिन बीच में तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी जगह अनुभवी क्रिकेट प्रेजेंटर चारु शर्मा ने ये जिम्मेदारी निभाई थी। ह्यू की हालत अब ठीक हैं और रविवार को वह नीलामी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया। इशान किशन (Ishan Kishan) 15.25 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने, तो दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और आवेश खान जैसे युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भी पैसों की खूब बारिश हुई। सुरेश रैना, शाकिब अल हसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। आज इन्हें कोई खरीददार मिलने की उम्मीद है।
Advertisment
Kishan,-Chahar-among-top-picks-on-IPL-auction-day-1-4 शनिवार को 1 से लेकर 97 नंबर तक के खिलाड़ियों पर बोली लगी। आवेश खान (Avesh Khan) 10 करोड़ के साथ सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। आज नीलामी का दूसरा दिन है और एक बार फिर कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलती हुई दिखेगी। रविवार को नीलामी की शुरुआत 98वें खिलाड़ी से होगी। 161 नंबर तक के खिलाड़ियों पर पहले बोली लगेगी। इनकी नीलामी सामान्य तरीके से कल की तरह होगी। यानी टीमों को सोचने-विचारने और बोली लगाने के लिए थोड़ा ज्यादा वक्त दिया जाएगा। Kishan,-Chahar-among-top-picks-on-IPL-auction-day-1-3 इसके बाद 162 से लेकर 600 नंबर के बीच के खिलाड़ियों की नीलामी एक्सिलेरेटेड ऑक्शन से होगी। ये वही खिलाड़ी होंगे, जिनको फ्रेंचाइजियों ने अपनी ओर से चुन कर भेजा होगा। इसमें ही पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा। Kishan,-Chahar-among-top-picks-on-IPL-auction-day-1-5 आज अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, चेतन साकरिया, केदार जाधव, शिवम दुबे जैसे जाने-माने नामों पर सबकी नजर रहेंगी। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में मार्नस लाबुशेन, रासी वैन डर डुसें, तबरेज शम्सी, जेम्स नीशम, टिम साउदी, पॉल स्टर्लिंग, मार्टिन गप्टिल, ओडियन स्मिथ समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल, राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी।-
ipl-auction ipl-2022 ipl-auction-2022 tata-ipl
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment