Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

Written by  Arvind Kumar -- April 14th 2021 12:53 PM
बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

शिमला। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि बाहर से आने वालों के लिए कोविड रिपोर्ट लाना ज़रूरी होगा। बावजूद इसके प्रदेश की सीमाओं पर पर्यटकों और अन्य लोगों को रोका नहीं जाएगा। [caption id="attachment_489151" align="aligncenter" width="700"]RTPCR Report to Enter Himachal बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम[/caption] उन्होंने बताया कि होटल मालिकों को निर्देश दिए गए हैं वह आरटीपीआर रिपोर्ट की जांच कर ही होटलों में ठहराएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचलियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के नियम का पालन करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले यह भी पढ़ें- झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार Coronavirus Himachal Update मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश इस समय किसी भी तरह के लॉकडाउन व सख्त बंदिशें लगाने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि पिछले लॉकडाउन से हिमाचल व यहां के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो चुका है। [caption id="attachment_489152" align="aligncenter" width="700"]RTPCR Report to Enter Himachal बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम[/caption] दरअसल मुख्यमंत्री शिमला के चौड़ा मैदान स्थित आंबेडकर चौक पर डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित करने पहुंचे थे। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने डॉ. भीम राव के योगदान की सराहना की व विपरीत परिस्थितियों में समाज की कुरीतियों के बावजूद उनके संघर्ष को प्रेरणादायक बताया।


Top News view more...

Latest News view more...