Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हिमाचल में कोई भी पार्टी लड़ ले चुनाव, बीजेपी रिपीट करेगी सरकार: सीएम जयराम

Written by  Vinod Kumar -- March 27th 2022 03:53 PM
हिमाचल में कोई भी पार्टी लड़ ले चुनाव, बीजेपी रिपीट करेगी सरकार: सीएम जयराम

हिमाचल में कोई भी पार्टी लड़ ले चुनाव, बीजेपी रिपीट करेगी सरकार: सीएम जयराम

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने (himachal assembly election 2022) है। चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है। इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी की हो रही है। आम आदमी पार्टी में कई बीजेपी कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए हैं। आप ने इस बार हिमाचल में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, बीजेपी ने भी चुनाव के चलते सोलन में भाजयुमों का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। कार्यकर्ताओं चुनावी जीत का मंत्र प्रशिक्षण शिविर में दिया गया। शिविर के अंतिम दिन सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिसे भी चुनाव लड़ना है, वो लड़ सकता है। वो उसका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भाजपा मिशन रिपीट करने वाली है। Himachal bjp, BJYM training camp, BJYM, himachal assembly election , cm jairam thakur सीएम ने कहा कि उनके ऊपर किसी भी तरह का दबाव मिशन रिपीट को लेकर नहीं है, वह पूरी तरह से आश्वस्त है। जिस तरह से यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार ने मिशन रिपीट किया है, उसी तरह हिमाचल में भी मिशन रिपीट होने वाला है। भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है व इस वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा की सरकार अवश्य रिपीट होगी। Himachal bjp, BJYM training camp, BJYM, himachal assembly election , cm jairam thakur प्रदेश सरकार ने लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए जनमंच कार्यक्रम आरम्भ किया है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें घर बैठे ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। Himachal bjp, BJYM training camp, BJYM, himachal assembly election , cm jairam thakur सीएम जयराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हिमाचल में पैर पसारने के सवाल पर कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने अभी तक तीसरे दल को जनता ने स्वीकार नहीं किया है व आगे भी ऐसा नहीं होगा।


Top News view more...

Latest News view more...