शादी की रस्में निभा रही महिलाओं रौंदता को हुआ निकल गया ट्रक, चार की मौत...कई घायल
बिहार के सारण जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां शादी समारोह के दौरान रस्म निभा रही महिलाओं को एक अनियंत्रित ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में चार महिलाओं समेत कई महिलाएं घायल हो गई।
ये घटना छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा की है। भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पल भर में ही शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गईं. देखते ही देखते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए। दूसरी तरफ, ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
बाद में समझा बुझाकर लोगों को हटा दिया गया, थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है और ट्रक के पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान
हादसे में मारी गई महिलाओं की पहचान दुमदुमा गांव निवासी 50 वर्षीय सैरूल बीबी, 45 वर्षीय नजमा बीबी और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी 50 वर्षीय सैशा बेगम के रूप में कई गई है. वहीं, घायलों की पहचान 50 वर्षीय खैरा बीबी, 40 वर्षीय नूरजहां खातून, 35 वर्षीय मनाजा खातून, 50 वर्षीय हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी 35 वर्षीय शाहजहां खातून के रूप में हुई।