Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

ट्रक ने बाइक सवार खिलाड़ियों को कुचला, बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे

Written by  Arvind Kumar -- January 02nd 2020 11:05 AM
ट्रक ने बाइक सवार खिलाड़ियों को कुचला, बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे

ट्रक ने बाइक सवार खिलाड़ियों को कुचला, बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे

झज्जर (प्रदीप धनखड़)। झज्जर के गांव झाड़ली के पास बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि उनके साथ बैठा तीसरा खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल हुए खिलाड़ी को गंभीर हालत में झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय रवि पुत्र बिजेन्द्र व रोहित पुत्र कपूर सिंह निवासी सासरौली के रूप में हुई है। Truck crushes bike riders in Jhajjar of Haryana जानकारी अनुसार बुधवार को झज्जर के अंतिम छोर पर बसे गांव में एक बॉक्सिंग प्रतियोगिता थी। इसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवि, रोहित व इनका तीसरा साथी भूपेश पुत्र कर्मबीर निवासी झाड़ली एक ही बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। जब यह झाड़ली गांव से थोड़ी ही दूर पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। Truck crushes bike riders in Jhajjar of Haryana हादसा इतना जबरदस्त था कि रवि व रोहित ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इनका तीसरा साथी भूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। भूपेश को उसी समय उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। भूपेश की हालत भी काफी चिंताजनक बताई जाती है। बहरहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक खिलाड़ियों के शवों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, सिरसा में हजारों को किया काबू ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...