Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, सिरसा में हजारों को किया काबू

Written by  Arvind Kumar -- January 01st 2020 03:34 PM
हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, सिरसा में हजारों को किया काबू

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, सिरसा में हजारों को किया काबू

चंडीगढ़। नशा तस्करी पर किए जा रहे चाौतरफा हमले के तहत, हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के अंतर्गत पिछले 13 महीनों के दौरान अकेले सिरसा जिले में 617 मामले दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में 1063 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ भी बरामद किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 8 किलो 757 ग्राम 393 मिलीग्राम हेरोइन, 27 किलो 313 ग्राम अफीम, 2277 किलो चुरा पोस्त व डोडा पोस्त, 34 किलो 706 ग्राम गांजा, 4 लाख 15 हजार से अधिक नशीली प्रतिबंधित गोलियां तथा 1 लाख 8 हजार से अधिक नशीले कैप्सूल जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप चलाया जा रहा है। [caption id="attachment_375125" align="aligncenter" width="700"]Over 1000 held in Sirsa in last 13 months under NDPS हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, सिरसा में हजारों को किया काबू[/caption] डीजीपी ने कहा कि पूरे राज्य में विशेषकर राजस्थान और पंजाब के साथ लगते जिलों में मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स तस्करी पर शिकंजा कसने में पुलिस के प्रयासों को भी आमजन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे निंरतर प्रयासों के लिए जिला एसएसपी डॉ. अरुण सिंह और उनकी समस्त टीम की सराहना करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे निडर होकर नशे के खात्में के लिए आगे आएं तथा इंटरस्टेट ड्रग सेक्रेटेरिएट के मोबाइल नंबर 7087089947, टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर मादक पदार्थों की बिक्री, खपत संबंधी जानकारी साझा करें। यह भी पढ़ें : बीजेपी ने दिल्ली में CAA के विरोध में हिंसा के लिए आप और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार ड्रग्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सिरसा पुलिस की एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624 और 8814011675 पर भी दी जा सकती है। मादक पदार्थ तस्करी से जुडे़ लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अतिरिक्त, पुलिस द्वारा आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशा छोडने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। यह भी पढ़ेंलिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले बदमाश दबोचे ---PTC News----


Top News view more...

Latest News view more...