Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

भतीजी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 11th 2020 10:11 AM
भतीजी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

भतीजी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) होडल में बाइक सवार दो भाईयों की ट्रक की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई जब वह भतीजी की शादी का निमंत्रण पत्र झिरका फिरोजपुर में देकर वापस घर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक तेजरफ्तार टक्कर ने उनकी बाइक सो सीधी टक्कर मारी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर दोनों भाईयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। [caption id="attachment_378605" align="aligncenter" width="700"]Two brothers died in road accident in palwal भतीजी की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत[/caption] पुलिस जांच अधिकारी एएसआई विजयपाल ने बताया कि गांव बंचारी निवासी इंद्रपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी भतीजी की शादी आगामी 19 जनवरी को है। भतीजी की शादी का निमंत्रण पत्र देने के लिए पीड़ित के ताऊ के लड़के 32 वर्षीय नारायण उर्फ संजय व 24 वर्षीय सुभाष वीरवार को बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में गांव झिरका फिरोजपुर गए थे। शाम के समय नारायण व सुभाष निमत्रंण पत्र देकर वापस गांव आ रहे थे। तो रात के करीब सात बजकर 50 मिनट पर जब वे होडल के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनको सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नारायण व सुभाष की मौके पर मौत हो गई। यह भी पढ़ें : मेवात: फैक्ट्री के गोदाम में लगी भयंकर आग ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK